आंधी में गिरा पेड़, आवागमन रहा बाधित
गुरुवार की सुबह आयी आंधी में थाना परिसर में लगा एक विशाल वृक्ष गिर गया.
मनेर. गुरुवार की सुबह आयी आंधी में थाना परिसर में लगा एक विशाल वृक्ष गिर गया. राजमार्ग 30 पर पेड़ के गिरने के कारण एक बाइक सवार और अन्य लोगों ने भाग कर अपनी जान बचायी. पेड़ के बीच सड़क पर गिरने से काफी देर तक आवागमन बाधित रहा. जानकारी के अनुसार मनेर पटना राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर मनेर थाना के परिसर में लगा विशालकाय वृक्ष गुरुवार को आयी आंधी में एकाएक सड़क पर गिर पड़ा. हालांकि उक्त विशालकाय पेड़ के चपेट में कोई नही आया. पेड़ के गिरने की आवाज के साथ ही पास में बाइक के साथ खड़े एक व्यक्ति और अन्य लोगों ने भाग कर अपनी जान बचायी. इसके कारण काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही. वही मनेर पुलिस ने पेड़ को कटवा कर आवागमन सुचारू करवाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है