विधान परिषद में कामेश्वर चौपाल को दी गयी श्रद्धांजलि
विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने पूर्व एमएलसी कामेश्वर चौपाल के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/PATNA-landmark-1-1024x683.jpg)
दिवगंत नेता का पार्थिव शरीर विधान परिषद लाया गया संवाददाता, पटना विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने पूर्व एमएलसी कामेश्वर चौपाल के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है. सभापति ने कहा कि कामेश्वर चौपाल का संपूर्ण जीवन धार्मिक एवं सामाजिक कार्यो में समर्पित रहा. इन्होंने ही अयोध्या में श्रीराम मंदिर के शिलान्यास में पहली ईंट रखी और श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के स्थायी सदस्य भी थे. इनके निधन से अपार दु:ख हुआ है.इसके पहले कामेश्वर चौपाल का पार्थिव शरीर विधान परिषद परिसर लाया गया, जहां सभापति ने उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण किया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, नगर विकास मंत्री नितिन नवीन, विधान परिषद के उपसभापति प्रो रामवचन राय, पूर्व उपसभापति डाॅ रामचंद्र पूर्वे, पूर्व सांसद रामकृपाल यादव, विधान परिषद के सचिव अखिलेश कुमार झा सहित विधान परिषद के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी दिवंगत कामेश्वर चौपाल के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की. जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष सांसद संजय झा ने भी जताया शोक: जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद संजय झा ने कामेश्वर चौपाल के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि वे सामाजिक, राजनीतिक एवं धार्मिक कार्यों के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले वरिष्ठ दलित नेता थे.उनके असामयिक निधन की सूचना पाकर अत्यंत दु:ख हुआ. उनके साथ वर्षों से व्यक्तिगत संबंध था. हम सभी की संवेदना उनके शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है