किशोर कुणाल को दी गयी श्रद्धांजलि
महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल के आकस्मिक निधन पर मंगलवार को महावीर आरोग्य संस्थान में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी.
संवाददाता, पटना. महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल के आकस्मिक निधन पर मंगलवार को महावीर आरोग्य संस्थान में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. महावीर आरोग्य संस्थान शासी निकाय के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस उदय सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में पद्मश्री डाॅ शांति राय, पूर्व गृह सचिव जियालाल आर्य, डाॅ एसएस झा, डाॅ यू सी माथुर, डाॅ प्रो. आरकेपी सिन्हा, डाॅ डीके श्रीवास्तव, उमेश चंद्र द्विवेदी आदि ने उनके व्यक्तित्व व योगदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी़ मौके पर डाॅ दीपक, डाॅ. अविनाश, डाॅ. श्वेता सिन्हा, देवेन्द्र शर्मा, सत्यानंद यादव, रंजन कुमार आदि मौजूद रहे. बिड़ला मंदिर की ओर से शोकसभा आयोजित पटना. पूर्व आइपीएस अधिकारी व महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल निधन से बिड़ला मंदिर का परिवार मर्माहत है. बिड़ला मंदिर के सचिव विश्वनाथ शर्मा ने कहा कि मेरे लिए यह अपूरणीय क्षति है. किशोर कुणाल हर सोमवार को मंदिर आकर भगवान शंकर और लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजा किया करते थे. मंगलवार को बिड़ला मंदिर परिवार की ओर से शोकसभा आयोजित की गयी, जिसमें उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन धारण किया गया और श्रद्धासुमन अर्पित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है