कैंपस : पटना लॉ कॉलेज : डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर अर्पित की श्रद्धांजलि
पटना लॉ कॉलेज की ओर से सोमवार को डॉ बीआर आंबेडकर की 133वीं जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.
फोटो है….
संवाददाता, पटना
पटना लॉ कॉलेज की ओर से सोमवार को डॉ बीआर आंबेडकर की 133वीं जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने कहा कि डॉ आंबेडकर न केवल एक महान समाज सुधारक, समानता के प्रवर्तक और अस्पृश्यता की प्रथा से मुक्ति दिलाने वाले थे, बल्कि उन्होंने आरबीआइ की स्थापना और देश की स्थितियों में सुधार में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. उन्होंने कहा कि यदि महान व्यक्ति के दृष्टिकोण का ईमानदारी से पालन किया जाये, तो भारत निश्चित रूप से 2047 तक ””विश्वगुरु”” बन जायेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो केसी सिन्हा ने कहा कि डॉ आंबेडकर न केवल भारत के लिए बल्कि संपूर्ण मानव जाति के लिए एक खजाना है. वहीं विशिष्ट अतिथि बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रो डॉ गिरीश कुमार चौधरी ने कहा कि सभी बाधाओं के बावजूद डॉ आंबेडकर शीर्ष पर पहुंचे और यह उनके व्यक्तित्व को सबसे खास और हमेशा के लिए संजोने योग्य बनाता है. मौके पर प्रो डॉ बीरेंद्र कुमार, प्रो अनिल कुमार, प्रो एसबी लाल, प्रो शेफाली राय, प्रो योगेन्द्र कुमार वर्मा व अन्य शिक्षक व पदाधिकारी मौजूद रहे.