13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीआरपीएफ के शहीद जवानों को दी गयी श्रद्धांजलि, गृह जिले भेजा गया पार्थिव शरीर

पटना : पटना एयरपोर्ट पर मंगलवार को कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी. रविवार को कश्मीर के बारामूला में आतंकवादियों के हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गये थे, जिनमें दो बिहार के थे. इनमें से एक जवान लव कुश सुदर्शन शर्मा थे, जो जहानाबाद के निवासी हैं, जबकि दूसरे जवान चालक खुर्शीद खान थे, जो रोहतास जिले के हैं.

पटना : पटना एयरपोर्ट पर मंगलवार को कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी. रविवार को कश्मीर के बारामूला में आतंकवादियों के हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गये थे, जिनमें दो बिहार के थे. इनमें से एक जवान लव कुश सुदर्शन शर्मा थे, जो जहानाबाद के निवासी हैं, जबकि दूसरे जवान चालक खुर्शीद खान थे, जो रोहतास जिले के हैं.

शहीदों के पार्थिव शरीर को कश्मीर से दिल्ली और वहां से इंडिगो की फ्लाइट से मंगलवार को शाम पटना लाया गया. शहीद जवानों का पार्थिव शरीर जैसे ही पटना एयरपोर्ट पर पहुंचा, वहां शोक की लहर दौड़ गयी. सीआरपीएफ के जवानों ने कंधा देकर विमान से शहीदों के पार्थिव शरीर को स्टेट हैंगर तक लाया, जहां उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.

शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने वालों में कृषि मंत्री प्रेम कुमार, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा, मंत्री जय कुमार सिंह, राजद नेता तेजस्वी यादव, पप्पू यादव, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय, पटना प्रमंडल के आयुक्त संजय अग्रवाल शामिल थे. सीआरपीएफ के 131वीं बटालियन के कमांडेंट पंकज कुमार वर्मा के साथ एसएसबी और सीआरपीएफ के कई अन्य वरीय अधिकारियों और जवानों ने भी अपने शहीद साथी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये.

इसके बाद एयरपोर्ट पर मौजूद सीआरपीएफ की टुकड़ी ने बंदूक उल्टी कर शहीदों को सलामी दी और बीएमपी के बैंड ने शोक धुन बजायी. श्रद्धांजलि व सलामी देने के बाद जवानों के पार्थिव शरीर को ट्रकों से उनके गृह जिले जहानाबाद और रोहतास भेज दिया गया.

शहादत व्यर्थ नहीं जायेगी : चिराग, लोजपा देगी शहीदों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये

आतंकी हमले में शहीद हुए बिहार के दो जवान लवकुश शर्मा और शहीद खुर्शीद खान को लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने श्रद्धांजली दी़ उन्होंने कहा कि शहीदों की शहादत व्यर्थ नहीं जायेगी़ वहीं, बिहार लोजपा के मीडिया प्रभारी कृष्णा सिंह कल्लू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बिहार प्रदेश लोजपा के द्वारा दोनों वीर गति को प्राप्त जवानों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये सहायता के तौर पर देने की घोषणा की गयी है. मंगलवार को बिहार लोजपा की ओर से कारगिल चौक पर शहीदों को याद कर कैंडल जला कर दो मिनट का मौन रखा गया. कैंडल मार्च कार्यक्रम में सिद्धू गुप्ता, सौरव, प्रियांशु, हर्ष आदित्य शर्मा सहित दर्जनों लोगों ने हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें