24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कारगिल युद्ध के शहीदों को किया गया नमन

दानापुर. बिहार रेजिमेंट केंद्र में रविवार को कारगिल युद्ध के बहादुर सैनिकों को याद किया.

दानापुर. बिहार रेजिमेंट केंद्र में रविवार को कारगिल युद्ध के बहादुर सैनिकों को याद किया. युद्ध में सक्रिय भाग लेने वाली रेजिमेंट की पहली बिहार बटालियन को सेना प्रमुख प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया और 28 वीरता पुरस्कारों के साथ कारगिल थियेटर सम्मान और बटालिक बैटल सम्मान से नवाजा गया. मौके पर रेजिमेंट दो युद्ध नायक में सेवानिवृत ब्रिगेडियर ओपी यादव (वाइएसएम) व सूबेदार मेजर (मानद कप्तान) सेवानिवृत शत्रुघ्न सिंह, (वीरचक्र) ने रेजिमेंट के शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदो को नमन किया. ब्रिगेडियर ओम प्रकाश यादव को बटालियन के कमान अधिकारी रहते हुए अद्वितीय नेतृत्व व उत्तम युद्ध कौशल के लिए ””””युद्ध सेवा मेडल से सम्मानित किया गया. सूबेदार मेजर (मानद कप्तान) शत्रुघन सिंह को युद्ध में अपनी वीरता और अदम्य साहस का प्रमाण देते हुए दुश्मन के दो सैनिकों को मार गिराया और अपने साथियों की जान बचाई. आपकी वीरता, दृढ़ संकल्प और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए आपको वीर चक्र से सम्मानित किया गया. ब्रिगेडियर ओम प्रकाश यादव ने रेजिमेंट के वीर स्मृति स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन किया व प्रशिक्षण क्षेत्र के दौरे के साथ-साथ अग्निवीरों का मार्गदर्शन कर उनका हौसला बढ़ाया. साथ ही ब्रिगेडियर श्री यादव ने रेजीमेंट केंद्र में नवनिर्मित फाइबर मॉडलों से बनाये गये शेंड मॉडल रूम का उद्घाटन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें