कैंपस : प्रेमचंद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी
मगध महिला कॉलेज के आइक्यूएसी और हिंदी विभाग के संयुक्त सहयोग में प्रेमचंद जयंती समारोह का आयोजन किया गया
संवाददाता,पटना मगध महिला कॉलेज के आइक्यूएसी और हिंदी विभाग के संयुक्त सहयोग में प्रेमचंद जयंती समारोह का आयोजन किया गया. कॉलेज की प्राचार्या प्रो नमिता कुमारी के साथ कॉलेज के अन्य वरिष्ठ शिक्षक- शिक्षिकाओं ने प्रेमचंद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्या ने छात्राओं को आगे बढ़ने की सीख दी और कहा कि अपने माता-पिता के साथ ही इस कॉलेज का भी नाम रोशन करें. इस समारोह में प्रेमचंद की कालजयी रचना ‘कफन’ और ‘पूस की रात’ के सिनेमाई रूपांतरण का प्रदर्शन किया गया. हिंदी विभाग की डॉ आशा कुमारी ने कहा कि संवेदना की धरातल पर संवेदना से मुलाकात का नाम प्रेमचंद है. कार्यक्रम में अन्य विभागों के भी शिक्षकगण व छात्राएं उपस्थित थीं. मंच का संचालन हिंदी विभाग की छात्रा शिवानी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है