बाढ़ में तीन घंटे से अधिक समय तक ब्लॉक से हुई परेशानी

पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल अंतर्गत बख्तियारपुर लिंक स्टेशन के पास रेल प्रबंधन द्वारा शुक्रवार की सुबह 2 घंटे और शाम में साढ़े तीन घंटे ब्लॉक लेने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 12:13 AM

बाढ़. पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल अंतर्गत बख्तियारपुर लिंक स्टेशन के पास रेल प्रबंधन द्वारा शुक्रवार की सुबह 2 घंटे और शाम में साढ़े तीन घंटे ब्लॉक लेने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वही कई ट्रेनें जहां-तहां खड़ी रहीं. बरौनी उधना समर स्पेशल ट्रेन बाढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर संध्या 4:19 से लेकर 7:30 बजे तक खड़ी रही. वहीं चार नंबर प्लेटफार्म पर मोकामा पटना पैसेंजर ट्रेन रुकी रही. डाउन लाइन की ट्रेनें भी कई घंटे विलंब से चलीं. इसमें पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, कोसी सहरसा एक्सप्रेस, दानापुर भागलपुर इंटरसिटी, कमला गंगा इंटरसिटी, पटना मोकामा पैसेंजर इएमयू और पटना मोकामा पैसेंजर ट्रेन कई घंटे लेट चलीं. वही अप लाइन की ट्रेन हाथिदह, मोकामा स्टेशन के आसपास खड़ी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version