21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : अर्धवार्षिक परीक्षा में उपस्थिति अधिक होने से बैठने में हो रही परेशानी

सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा तक की अर्धवार्षिक परीक्षा जारी है. परीक्षा देने के लिए स्कूलों में 95 से 96 प्रतिशत तक बच्चों की उपस्थिति दर्ज की जा रही है.

संवाददाता, पटना

सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा तक की अर्धवार्षिक परीक्षा जारी है. परीक्षा देने के लिए स्कूलों में 95 से 96 प्रतिशत तक बच्चों की उपस्थिति दर्ज की जा रही है. हालात ऐसे हैं कि स्कूल प्रशासन के पास बच्चों को बैठाने के लिए जगह तक नहीं है. जिला शिक्षा कार्यालय स्तर पर जारी आदेश के अनुसार परीक्षा के दौरान बेंच पर बच्चों को एक-दूसरे से दो फुट की दूरी पर बैठाना है. इस आदेश का पालन शहर के किसी स्कूल में नहीं हो रहा है. एक बेंच पर तीन से चार बच्चे बैठ कर परीक्षा दे रहे हैं. नतीजा यह है कि बच्चे आपस में नकल कर प्रश्नों को हल कर रहे हैं. कुछ स्कूलों में नकल रोकने के लिए एक बेंच पर दूसरी-दूसरी कक्षाओं के बच्चों को बैठाकर परीक्षा ली जा रही है, जबकि कुछ स्कूलों में एक ही बेंच पर एक ही कक्षा के बच्चों को बैठा कर परीक्षा ली जा रही है. कई मध्य विद्यालय के परिसर में तीन-चार स्कूल चल रहे हैं, इस स्थिति में बच्चों को बैठाने के लिए जगह नहीं हैं और परीक्षा का समय एक ही है. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि परीक्षा में बच्चों की उपस्थिति बढ़ने से कहीं-कहीं परेशानी हो रही है. संबंधित अधिकारी को जहां बेंच की कमी है वहां व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया गया है.

——–

वर्ग एक और दो की अपने स्कूल के शिक्षक लेंगे मौखिक परीक्षा

सरकारी स्कूलों में गुरुवार को कक्षा पहली से आठवीं तक में पहली पाली में राष्ट्रभाषा हिंदी और दूसरी पाली में संस्कृत विषय की परीक्षा हुई. 20 सितंबर को पहली पाली में भाषा (हिंदी-उर्दू) और दूसरी पाली में सह शैक्षिक गतिविधियों का अवलोकन की परीक्षा ली जायेगी. पहली में कक्षा एक व दो की मौखिक परीक्षा होगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि परीक्षा में शिक्षकों को दूसरे स्कूलों में वीक्षक नियुक्त किया गया है. 20 और 22 सितंबर कक्षा एक और दो की मौखिक परीक्षा होनी है. जो शिक्षक दूसरे स्कूल में वीक्षक के रूप में योगदान दे रहे हैं, वे नामित शिक्षक अपने मूल पदस्थापित विद्यालय में उपस्थित होकर कक्षा एक और दो के बच्चों की मौखिक परीक्षा लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें