पटना . पटना समेत पूरे राज्य मेंं उमस और तापमान में वृद्धि से परेशानी बढ़ गयी है. सोमवार को पटना शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 36.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं आर्दता 83 फीसदी होने से लोगों को उमस का सामना करना पड़ा. इसके अलावा न्यूनतम तापमान में भी सामान्य से 4.4 डिग्री अधिक 29.4 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में कम हवा का दबाव क्षेत्र बन रहा है. इससे कारण मंगलवार से राज्य के अधिकतर शहरों में बादल छाये रहने और हल्की बारिश की संभावना है. पटना जिले में भी 25 से 27 सितंबर तक बारिश होने की स्थिति बनी है.
रात और दिन का तापमान सामान्य से पांच डिग्री तक अधिक : राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में रात और दिन का तापमान सामान्य से पांच डिग्री तक अधिक है. सोमवार को मधुबनी में अधिकतम तापमान सामान्य से 5.4 डिग्री, बेगूसराय में पांच से छह डिग्री अधिक रही है. भागलपुर, पूर्णिया और पटना में अधिकम व न्यूनतम तापमान सामान्य पांच डिग्री सेल्सियस तक अधिक है. अब सूर्य उत्तरी गोलार्द्ध से पार कर दक्षिणी गोलार्द्ध की तरफ बढ़ना शुरू हो गया है. इससे 23 सितंबर को दिन और रात करीब-करीब बराबर रहा. इसके बाद से अब दिन छोटा होना लगेगा. रात कुछ अधिक लंबी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है