कैंपस : जोसा काउंसेलिंग : टॉप 20 पर्सेंटाइल और ऑरिजनल मार्कशीट जारी नहीं होने से बढ़ी परेशानी

संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (जोसा) काउंसेलिंग की ऑनलाइन रिपोर्टिंग में विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 8:50 PM

संवाददाता, पटना

संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (जोसा) काउंसेलिंग की ऑनलाइन रिपोर्टिंग में विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि इसके दो बड़े कारण हैं. उन्होंने बताया कि 12वीं की संबंधित बोर्ड की टॉप-20 पर्सेंटाइल जारी नहीं होने की वजह से विद्यार्थी प्रवेश के बोर्ड प्राप्तांकों की पात्रता को लेकर असमंजस में हैं. जिन स्टूडेंट्स के बोर्ड में 75 प्रतिशत अंक नहीं हैं, और उन्हें सीट आवंटित हो गयी है, वे स्टूडेंट्स टॉप-20 पर्सेंटाइल स्कोर का इंतजार कर रहे हैं. इस वर्ष भी आइआइटी, एनआइटी व ट्रिपलआइटी में प्रवेश के लिए 75 प्रतिशत या टॉप-20 पर्सेंटाइल में शामिल होने की बोर्ड पात्रता रखी गयी है. एक्सपर्ट आहूजा ने बताया कि इसके अलावा स्टूडेंट्स 12वीं बोर्ड की ओरिजनल मार्कशीट जारी नहीं होने से परेशान हैं. स्टूडेंट्स का कहना है कि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय ऑरिजनल मार्कशीट मांगी जा रही है, कुछ बोर्ड्स द्वारा मार्कशीट जारी नहीं होने की स्थिति में इंटरनेट की मार्कशीट मान्य नहीं हो रही है और प्रवेश रोक दिया गया है.

इन बोर्ड्स की टॉप-20 पर्सेंटाइल का इंतजार

आहूजा ने बताया कि देश में एनआइटी, ट्रिपलआइटी में एडमिशन के लिए कई बड़े बोर्ड की टॉप-20 पर्सेंटाइल जारी नहीं की गयी है. इसमें राजस्थान बोर्ड सहित छत्तीसगढ़, हिमाचल, हरियाणा, जम्मू, कर्नाटक, मिजोरम, ओडिशा, पंजाब, त्रिपुरा, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूल आदि बोर्ड शामिल हैं, जिनकी टॉप-20 पर्सेंटाइल जारी होने का इंतजार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version