दानापुर : लॉकडाउन में नौकरी छूटने से परेशान युवक ने लगायी फांसी
दानापुर : लॉकडाउन में प्राइवेट नौकरी छूटने से परेशान युवक ने सोमवार को बाथरूम में गमछे का फंदा बना फांसी लगा ली. गंभीर हालत में परिजन उसे पीएमसीएच ले गया जहां उसकी मौत हो गयी. रूपसपुर थाने के जगदेव पथ जानकी कुटीर अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या एच 2ए निवासी सुरेश कुमार का पुत्र धनंजय कुमार […]
दानापुर : लॉकडाउन में प्राइवेट नौकरी छूटने से परेशान युवक ने सोमवार को बाथरूम में गमछे का फंदा बना फांसी लगा ली. गंभीर हालत में परिजन उसे पीएमसीएच ले गया जहां उसकी मौत हो गयी. रूपसपुर थाने के जगदेव पथ जानकी कुटीर अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या एच 2ए निवासी सुरेश कुमार का पुत्र धनंजय कुमार (35वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पत्नी खुशी देवी ने पीएमसीएच के चौकी प्रभारी अमित कुमार के समक्ष बयान दिया है कि मेरे पति धनंजय कुमार एक मोबाइल कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर गुड़गांव में पदस्थापित थे. वहां से नौकरी छोड़कर पटना में एक प्राइवेट कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत थे. लॉकडाउन के कारण मेरे पति की नौकरी छूट गयी.
नौकरी छूटने से वह परेशान रहते थे. उन्होंने बताया कि सोमवार की दोपहर मेरे पति बाथरूम में गये. काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला तो हमने ससुर, सास व गार्ड के सहयोग से बाथरूम का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो देखा कि वेंटिलेटर से गमछी बांध कर लटके हुए थे. सांस चल रही थी. उन्हें उतारकर इलाज के लिए आइजीएमएस ले गये. जहां से चिंताजनक में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान पीएमसीएच में देर रात मौत हो गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया. थानाध्यक्ष चंद्रभानू ने बताया कि अभी तक बयान नहीं आया है. मामले की छानबीन की जा रही है. दो युवकों को महिला कॉलेज क्वारेंटिन में ठहराया दानापुर.
ओडिशा से दो युवकों को खगौल स्थित महिला कॉलेज क्वारेंटिन सेंटर में रखा गया है. बीडीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि दियारा की हेतनपुर पंचायत के हेतनपुर में ओडिशा से दो युवक के आने की सूचना मिली थी. सूचना पर दोनों युवकों को 15 दिन के लिए क्वारेंटिन किया गया है. उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक टीम द्वारा दोनों युवक को स्क्रीनिंग करायी गयी है. बीडीओ ने बताया कि महिला कॉलेज सेंटर पर फिलहाल 10 लोगों को रखा गया है. कासीमचक पंचायत के हरशामचक सेंटर पर दो और मानस उत्क्रमित मध्य विद्यालय स्थित सेंटर पर 15 लोगों को रखा गया है. बाकी सेंटर से लोगों को घर भेज दिया गया है. पंचायतों में 23,074 घरों का किया गया सर्वेदानापुर. लॉकडाउन में दूसरे राज्य व विदेशों से लौटे लोगों के बारे में जानकारी लेने के लिए 23,074 घरों का सर्वे किया गया है. जिसमें 139 लोग सर्दी-खांसी व बुखार से हैं. बीडीओ ने बताया कि तीसरे दिन मंगलवार को शहरी क्षेत्र में करीब 4,448 घरों का सर्वे किया गया है और 18,904 परिवारों से पूछताछ की गयी. उन्होंने बताया कि अभी तक सर्वे में एक भी संदिग्ध कोरोना मरीज नहीं मिला है.
समाजसेवियों ने लोगों के बीच बांटी राशन सामग्री दानापुर. नगर पर्षद के वार्ड 25 के पार्षद कलावती देवी की ओर से चौधराना रोड में वार्ड में राशन सामग्री का वितरण की गयी. उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है. मौके पर सुजीत कुमार, अरविंद कुमार, अरुण कुमार, राजेश कुमार व विजय कुमार भोटी शामिल थे. वहीं विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष अशोक शर्मा ने सगुना समेत अन्य इलाकों में राशन सामग्री का वितरण कर रहे हैं. मौके पर नंदू शर्मा, विजेंद्र कुमार, अमृत शर्मा, यश शर्मा, जैकी शर्मा शामिल थे. वहीं इमलीतल निवासी व युवा समाजसेवी विनोद कुमार ने खाद्य सामग्री के साथ लोगों तक दवा भी पहुंचा रहे हैं. मौके पर अशोक, संजय व भाजपा नेता विजय कुमार भोटी शामिल थे.
भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद अखिलेश कुमार उर्फ मुटूर ने भी राशन सामग्री का वितरण किया. मौके पर रिंकी बालिया समेत अन्य शामिल थे. जमसौत पंचायत के उपमुखिया विभा सिन्हा व उनके पति नागेंद्र कुमार ने महादलितों के बीच भोजन के पैकेट बांटे. वहीं रामजीचक जन आहार सेवा की ओर से भोजन पैकेट वितरण किया गया. नगर पर्षद के उपमुख्य पार्षद दीपक कुमार ने जरूरतमंदों के बीच राशन बांटे. सामुदायिक किचेन में 800 लोगों को भोजन कराया गयादानापुर. कोरोना वायरस संक्रमण व लॉकडाउन को देखते हुए आपदा विभाग की ओर से सगुना मोड़ स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल परिसर में मंगलवार को सामुदायिक किचेन में करीब 800 जरूरतमंदों को भोजन खिलाया गया है. सीओ महेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि जिला प्रशासन व आपदा विभाग के निर्देश पर लॉकडाउन में लाचार, बेरोजगारों असहायों को भोजन खिलाया गया. श्री गुप्ता ने बताया कि सामुदायिक किचेन में भोजन बनाया गया और असहायों, गरीबों, मजदूरों को खाना खिलाया गया है. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. इस कारण दैनिक मजदूरों, गरीबों की स्थिति दयनीय हो गयी थी और भुखमरी के कगार पर पहुंच गये थे.