15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोक-टोक से परेशान हो पति ने ही की थी पत्नी की हत्या, बचने को रची झूठी कहानी

गौरीचक में शुक्रवार की देर रात हुई 22 वर्षीय पूजा कुमारी की हत्या उसके पति नीरज कुमार ने ही की थी. पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

संवाददाता, पटना

गौरीचक में शुक्रवार की देर रात हुई 22 वर्षीय पूजा कुमारी की हत्या उसके पति नीरज कुमार ने ही की थी. पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सिटी एसपी ईस्ट ने बताया कि पत्नी की रोक-टोक, सवाल-जवाब से वह काफी तंग था. रोज दोनों के बीच विवाद होता था, जिसके कारण नीरज पत्नी पूजा की रोज पिटाई करता था.

मारपीट के कारण ही पूजा बच्चे को भी वहां से अलग रख दी थी. शुक्रवार की रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद नीरज पूजा के साथ मारपीट करने लगा. मारपीट का विरोध करने पर नीरज ने पिता महेंद्र राय के साथ भी मारपीट की और उनका मुंह गमछा से बांध दिया. जब पत्नी की मौत हो गयी तो वह बाहर निकल चिल्लाने लगा कि मेरे घर में घुस कर मेरी पत्नी की किसी ने हत्या कर दी.

अलग-अलग बहाने बनाता रहा आरोपित पति : मिली जानकारी के अनुसार जांच कर रही पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो पति नीरज ने कहा कि अज्ञात अपराधी छत के रास्ते से घर में घुस कर मारपीट की और पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद फरार हो गये. पुलिस जब पूरे घटनाक्रम की जांच की तो ऐसा कुछ प्रतीत नहीं हुआ कि कोई भी छत के रास्ते आया हो. एफएसएल की जांच टीम की रिपोर्ट में पता चला कि ससुर के साथ मारपीट हुई और पत्नी के सिर पर चोट के निशान मिले.

वहीं जब पति नीरज की हाथों की जांच हुई तो उसमें पाया गया कि हाथ में स्ट्रगल के निशान मिले. जब पुलिस ने पूछताछ की तो पहले नीरज ने कहा कि छत के रास्ते अपराधी घुसकर पत्नी की हत्या की. बाद में जमीन विवाद में गोतिया पर हत्या का आरोप लगाने लगा. इसके बाद पुलिस को शक हुआ और जब टीम ने अकेले में कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि पत्नी के रोक-टोक व सवाल-जवाब से वह काफी चिड़चिड़ा गया था. दोनों के बीच नहीं बनती थी और इसी कारण उस दिन विवाद हुआ और गुस्से में आकर ईंट से सिर पर मारकर हत्या कर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें