टेंपो में ट्रक ने मारी टक्कर, दो महिलाओं की मौत
नौबतपुर. थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 139 स्थित छोटी कोपा गांव के समीप मंगलवार को तेज रफ्तार ट्रक और टेंपो की आमने-सामने टक्कर में टेंपो में सवार दो महिलाओं की मौत हो गयी.
नौबतपुर. थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 139 स्थित छोटी कोपा गांव के समीप मंगलवार को तेज रफ्तार ट्रक और टेंपो की आमने-सामने टक्कर में टेंपो में सवार दो महिलाओं की मौत हो गयी. और दो अन्य लोग जख्मी हो गये. मृतकों में एक नौबतपुर के चैनपुरा निवासी राजेश चौधरी की पत्नी रुन्नी देवी (28 वर्ष) दूसरी महिला बिक्रम के बेनी बीघा निवासी देवेंद्र त्रिपाठी की पत्नी पूनम देवी (50 वर्ष) थी. वही, जख्मी चिंटू कुमार, मृतक रुन्नी देवी का पुत्र है. चिंटू की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर बिक्रम की ओर से टेंपो आधा दर्जन यात्री को लेकर नौबतपुर की ओर आ रहा था. टेंपो जैसे ही छोटी कोपा गांव के पास पहुंचा की सामने से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दिया और फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने दोनों जख्तियों को इलाज के लिए नौबतपुर रेफरल अस्पताल ले गये. जहां से उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों को एम्स रेफर कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया. नौबतपुर थानाध्यक्ष रजनीश केशरी ने बताया कि जिस ट्रक से दुर्घटना हुई है पुलिस उसकी खोजबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है