22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा, एक की मौत, हंगामा

बसौढा गांव के समीप तेज रफ्तार बालू लदा अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया, जिससे एक युवक की मौके पर मौत हो गयी

प्रतिनिधि, बिहटा शनिवार को बिहटा – सरेमरा पथ सह थाना क्षेत्र के बसौढा गांव के समीप तेज रफ्तार बालू लदा अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया, जिससे एक युवक की मौके पर मौत हो गयी, जबकि बाइक सवार दो लोग घायल हो गये. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने बिहटा – सरमेरा पथ पर दो घंटे तक जमकर बवाल काटा और बालू लदे ट्रक को आग के हवाले कर दिया. इसके साथ ही पुलिस टीम पर पथराव कर दिया, जिसमें एक पुलिसकर्मी जख्मी हो गया. घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार, एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक बिहटा की तरफ आ रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. मृतक की पहचान नौबतपुर थाना क्षेत्र के अदला गांव निवासी स्व.राजेश यादव के पुत्र अखिलेश कुमार के रूप में हुई है. जबकि दो घायलों में एक की पहचान अदला गांव निवासी रामाधार यादव के रूप में हुई है. घटना से आक्रोशित हो लोगों ने बीच सड़क पर ट्रक में आग लगा दी, जिससे यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया और सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गयी. वहीं पुलिस को भी स्थानीय लोगों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा. घटना के बाद आसपास की चार थानों की पुलिस की मौके पर तैनाती की गयी. स्थानीय लोगों का आरोप है कि सूचना देने के बाद भी पुलिस कई घंटे देर से आयी है और पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से ही बिहटा – सरमेरा पथ पर दिन में रोक के बावजूद बालू लदे ट्रकों का आवागमन हो रहा है. घटना की सूचना पर बिहटा डीएसपी पंकज कुमार मिश्र दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर करीब दो घंटे के बाद सड़क जाम से हटाया गया. वहीं पथराव में एक पुलिसकर्मी के जख्मी होने की पुष्टि करते हुए कहा कि असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें