ट्रक ने बाइक सवार दादी-पोता को कुचला, तीन घंटे तक जाम की सड़क
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक पर सवार दादी-पोता को रौंद दिया
प्रतिनिधि, बिहटा शुक्रवार को बिहटा-खगौल मुख्य मार्ग सह नेउरा ओपी थाना क्षेत्र के नेउरा गंज के समीप तेज रफ्तार थार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार सड़क पर गिर गये. इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक पर सवार दादी-पोता को रौंद दिया. इसमें दादी की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं पोते की इलाज के दौरान जान चली गयी. हादसे के बाद ट्रक और थार लेकर फरार हो गये. मृतक की पहचान बिहटा थाना क्षेत्र के पुरेनिया गांव निवासी 65 वर्ष राजाराम साव की पत्नी कांति देवी व स्व उमेश साव के 32 वर्ष पुत्र सोहन साव के रूप में की गयी है. दोनों रिश्ते में दादी-पोता थे. मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने बिहटा-खगौल मुख्य सड़क पर शव को रख मुआवजे और ब्रेकर बनाने की मांग को लेकर हंगामा करते हुए जाम कर दिया. इससे सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को आक्रोशित लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा. वहीं लोगों ने आम लोगों की गाड़ियों पर पथराव कर दिया. करीब तीन घंटे तक लोगों ने बिहटा-खगौल मुख्य सड़क को जाम रखा. बताया जाता है कि सोहन साव दादी के साथ बाइक पर सवार होकर दीघा से बैंक से घर लौट रहा थे. इसी दौरान नेउरागंज के पास तेज रफ्तार थार ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे बाइक पर सवार दोनों गिर गये. इसी बीच पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया. इससे मौके पर ही दादी की मौत हो गयी. जबकि घायल पाेते को लोगों ने इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. यहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी. आक्रोशित लोगों ने मुआवजा और सड़क पर जल्द ब्रेकर बनाने को लेकर हंगामा कर दिया. तीन घंटे बाद उन्हें समझा कर हटाया गया. मृतक के पिता का कुछ माह पूर्व ही देहांत हो चुका है. जबकि मृतक घर का इकलौता कमाने वाला सदस्य था. मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था. घटना के बाद से पत्नी समेत दो मासूम बच्चों का रो रो का हाल-बेहाल है. सूचना पर बिहटा अंचलाधिकारी, बिहटा डीएसपी, दानापुर पुलिस समेत कई अन्य थानों की पुलिस व नेउरा पंचायत के मुखिया प्रियंका कुमारी, उदय कुमार पहुंच कर लोगों को समझा जाम को हटवाया और उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. बिहटा डीएसपी पंकज कुमार मिश्र ने कहा कि सड़क हादसे में दो लोगों की मौत होने की सूचना प्राप्त हुई है. मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने सड़क जाम किया था. इन्हें समझा कर शांत कराया गया. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है