दुल्हिनबाजार में ट्रक ने स्कूटी सवार को रौंदा

दुल्हिनबाजार. शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के रानितालाब गांव स्थित लख के पास एनएच 139 पालीगंज रानितालाब मुख्य सड़क पर स्कूटी सवार व्यक्ति को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 12:40 AM

दुल्हिनबाजार. शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के रानितालाब गांव स्थित लख के पास एनएच 139 पालीगंज रानितालाब मुख्य सड़क पर स्कूटी सवार व्यक्ति को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया. हादसे में घायल स्कूटी सवार की मौत एम्स में ही गयी. दुल्हिनबाजार प्रखंड क्षेत्र के काब गांव निवासी तपेश्वर सिंह के 55 वर्षीय पुत्र रामनरेश शर्मा पालीगंज स्थित डाकघर में एजेंट के रूप में कार्य करते थे. शनिवार को किसी काम से स्कूटी से पालीगंज की ओर जा रहे थे. जैसे ही वह एनएच 139 मुख्य सड़क पर रानितालाब गांव स्थित लख के पास पहुंचे की ट्रक ने उन्हें रौंद दिया. हादसे में रामनरेश शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल को निजी वाहन से परिजन खगौल स्थित एम्स अस्पताल ले गये. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. ग्रामीणों का कहना है कि सोन नदी से हो रही बालू की निकासी के कारण सड़क असुरक्षित है. इस वजह से हमेशा सड़क दुर्घटना होती रहती है. जिससे बचाव को लेकर ग्रामीणों ने रानितालाब लख पर स्पीड ब्रेकर के साथ गोलंबर बनवाने की मांग की है. रानितालाब थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार गहलौत ने बताया कि ट्रक व स्कूटी को घटनास्थल से जब्त कर थाने लाया गया है. ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है.

नौबतपुर में ट्रैक्टर के धक्के से ठेला चालक की मौत

नौबतपुर. रिंग रोड पर हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान नौबतपुर के रुस्तम गंज निवासी 24 वर्षीय मिथुन कुमार के रूप में की गयी है. लोगों बताया कि सड़क किनारे मिथुन ठेले पर सो रहा था. इस दौरान अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ठेले में टक्कर मार दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version