17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक चालक की हत्या कर 28 लाख के लोहे की शीट लूटी, आठ गिरफ्तार

दनियावां. खुसरूपुर थाना क्षेत्र के बैकटपुर स्थित टाटा यार्ड से 26 अप्रैल को साढ़े 17 टन लोहे का रंगीन शीट ट्रक पर लोड कर भागलपुर के लिए निकले चालक की हत्या कर अपराधियों ने ट्रक और लोहे की शीट लूट लिया था.

दनियावां. खुसरूपुर थाना क्षेत्र के बैकटपुर स्थित टाटा यार्ड से 26 अप्रैल को साढ़े 17 टन लोहे का रंगीन शीट ट्रक पर लोड कर भागलपुर के लिए निकले चालक की हत्या कर अपराधियों ने ट्रक और लोहे की शीट लूट लिया था. फतुहा पुलिस अनुमंडल 2 के डीएसपी पंकज कुमार ने दनियावां कार्यालय में प्रेसवार्ता में बताया कि खुसरूपुर थाना क्षेत्र के बैकटपुर स्थित टाटा यार्ड से 28 अप्रैल को सूचना मिली कि 26 अप्रैल को साढ़े 17 टन लोहे का रंगीन शीट ट्रक पर लोड कर भागलपुर के लिए निकला चालक भागलपुर नहीं पहुंचा तो एक सप्ताह बाद ट्रक मालिक प्रभाकर शर्मा ने इसकी सूचना बैकटपुर टाटा यार्ड में दी. उसके बाद पिंटू कुमार द्वारा खुसरूपुर थाने में दो मई को ट्रक समेत लगभग 28 लाख रुपये के लोहे की शीट चोरी करने की प्राथमिक दर्ज की गयी. फतुहा पुलिस अनुमंडल के डीएसपी की देख रेख में खुसरूपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर मामले की जांच शुरू की गयी. तकनीकी अनुसंधान में इस घटना में संलिप्त बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी पंकज कुमार को गिरफ्तार किया गया. जिसने पुलिस के समक्ष यह खुलासा किया कि उसका भतीजा विकास अपने साथियों के साथ मिलकर दोस्त ट्रक चालक कुंदन कुमार की हत्या कर वैशाली जिले के सोनपुर छपरा हाइवे पर सोनपुर थाना क्षेत्र में सड़क किनारे फेंक दिया था. पुलिस जब 26 जून को सोनपुर पहुंची तो सोनपुर थाने में 27 अप्रैल को अज्ञात शव बरामद होने का दर्ज मामला पता चला. उसके बाद पुलिस ने इस इस घटना में संलिप्त अभियुक्त राहुल कुमार, गौरव कुमार राजकुमार को गिरफ्तार किया. इन लोगों की निशानदेही पर 30 जून को वैशाली जिले के लालगंज थाना के मथुरापुर गांव से बबलू कुमार के यहां से लूटी गयी साढ़े 17 टन लोहे की शीट बरामद की गयी. इस घटना के मुख्य अभियुक्त विकास कुमार ने अपने दोस्त चालक की हत्या कर ट्रक गायब कर 11 लाख में लोहे की शीट को बबलू से बेचा था, जिसमें से आठ लाख रुपये बबलू ने अपने अकाउंट से विकास के चाचा पंकज कुमार के भाई अंकज के यूनियन बैंक ब्रांच दल सिंह सराय में भिजवाया था और शेष पैसा को विकास ने अपने पे फोन पर प्राप्त किया था. खुसरूपुर पुलिस ने इस घटना के मुख्य अभियुक्त बेगूसराय के लोदीयाही थाना के भगवानपुर गांव के विकास कुमार, बछवाड़ा के पंकज कुमार, वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के मथुरापुर गंज निवासी बबलू कुमार, विशाल कुमार, खुसरूपुर के गौरव कुमार और रवीश कुमार और फतुहा के जग्गूवीघा निवासी राहुल राज को लूटी गयी 17.6 टन लोहे की शीट, एक पिकअप, एक ऑल्टो कार और आठ मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं लूटे गये ट्रक को पुलिस अभी तक बरामद नहीं किया है. विकास पर वैशाली जिले के महुआ थाना में वर्ष 2023 में एक ट्रक सीमेंट चोरी कर बेचने के आरोप में मामला दर्ज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें