यात्रियों से भरी बस में ट्रक ने मारी ठोकर, चालक की मौत, 12 लोग घायल

बिक्रम . बुधवार की सुबह साढ़े पांच बजे के करीब स्थानीय थाना क्षेत्र के सर्वा भद्सारा गांव के पास एनएच 139 पर बेलगाम ट्रक ने यात्रियों से भरी बस में सामने से ठोकर मार दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 12:48 AM

बिक्रम . बुधवार की सुबह साढ़े पांच बजे के करीब स्थानीय थाना क्षेत्र के सर्वा भद्सारा गांव के पास एनएच 139 पर बेलगाम ट्रक ने यात्रियों से भरी बस में सामने से ठोकर मार दिया. दुर्घटना में बस चालक की मौत हो गयी जबकि एक दर्जन से ऊपर लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बस के परखचे उड़ गये. इस टक्कर में बस चालक स्टेयरिंग में फंस गया, जिसे निकालने में पुलिस को घंटों जद्दोजहद करनी पड़ी. जेसीबी की सहायता से करीब एक घंटे बाद बस चालक को बाहर निकाला एम्स ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. बस चालक की पहचान पालीगंज निवासी बजरंगी तिवारी (50 वर्ष) के रूप में हुई. वहीं अन्य घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सक डॉक्टर राजीव रंजन ने सभी का इलाज किया. वही गंभीर रूप से जख्मी को एम्स रेफर कर दिया.

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सुबह पहर नौबतपुर की ओर से ट्रक बिक्रम की ओर आ रहा था. वहीं बिक्रम से पटना की ओर गीता नामक बस यात्रियों को लेकर जा रही थी. बस में अधिकांश लोग ड्यूटी पर जा रहे थे. बताया जाता है इस दौरान ट्रक चालक को आंख लग गयी और सामने से आ रहे बस में ठोकर मार दिया. जोरदार आवाज और लोगों की चीख पुकार सुन आसपास के लोग जुट और घायलों को बस से बाहर निकाला. इसी बीच स्थानीय पुलिस पहुंच गयी. जख्मियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.

दुर्घटना में ये हुए जख्मी

जख्मी में पालीगंज थाने के एएसआइ मनीष कुमार, शिक्षक पालीगंज के तनवीर प्रवीन (34वर्ष), खुशबू कुमारी (13वर्ष ), अमरकांत कुमार (12वर्ष ), नवलेश कुमार (30वर्ष) और रविंद्र राम (70 वर्ष), सभी ग्राम मनेर तेलपा, थाना बिक्रम, मुन्नालाल ( 35 वर्ष ), बिक्रम, संतोष कुमार ( 27 वर्ष ), मोहनचक, बिक्रम, विकास कुमार ( 32 वर्ष ) मंझौली, बिक्रम, रंजन कुमार ( 23 वर्ष ), दादोपुर, बिक्रम, इंदल मांझी ( 47 वर्ष ), बिक्रम, हरिहर प्रसाद ( 50 वर्ष ), पखनपुरा, बिक्रम, साहिबा खातून ( 55 वर्ष), नौबतपुर शामिल है. गंभीर रूप से घायल आठ बस यात्रियों को इलाज के लिए एम्स, पटना में रेफर कर दिया गया है. घायल बस चालक बजरंगी तिवारी की इलाज के क्रम में एम्स, पटना में मौत हो गयी. वहीं घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहनों का अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version