फतुहा .रविवार की दोपहर गंगा दशहरा पर फतुहा के गंगा घाट से स्नान कर घर निसिरपुर बलवा गांव जा रहे श्रद्धालुओं के ऑटो में फतुहा-दनियावां एनएच 30ए पर भोले नाथ राइस मिल के सामने विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दिया. हादसे में ऑटो के पखच्चे उड़ गये. इस घटना में ऑटो चालक की मौत हो गयी, जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को फतुहा सीएचसी से गंभीर अवस्था में अवस्था में पटना रेफर कर दिया है, जहां उनकी हालत काफी गंभीर बतायी जा रही है. मृतक की पहचान फतुहा के निसिरपुर बलवा गांव निवासी जोगी सिंह के 36 वर्षीय पुत्र शंभु यादव के रूप में हुई है. लोगों ने बताया कि गंगा स्नान कर फतुहा त्रिवेणी घाट से एक ऑटो पर सवार होकर सभी श्रद्धालु फतुहा-दनियावां रोड होते हुए अपने घर जा रहे थे, जैसे ही उनका ऑटो फतुहा बाजार से आगे फोरलेन से पहले भोले नाथ राइस मिल के पास पहुंचा की विपरीत दिशा से ट्रक चालक लापरवाही से चलाते हुए आया और उनकी ऑटो में सीधी टक्कर मार दिया. टक्कर से ऑटो पलट गया. घायलों में विमल सिंह की पत्नी सुनीता देवी, खुसरूपुर के रहने वाले दीपेंद्र का पुत्र रूपेंद्र कुमार, राम इकबाल प्रसाद की पत्नी रीता देवी, दयानंद यादव का 8 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार, मुरारी सिंह का पुत्र धर्मपाल यादव, स्व. आमक सिंह का पुत्र रविंद्र कुमार, ललित सिंह की पत्नी आशु देवी, बृजलाल सिंह की पत्नी पारो देवी, सूरज सिंह का पुत्र दीपक कुमार, बाबू चंद का पुत्र रिंकू कुमार दयानंद यादव की पत्नी बबिता देवी है. मौके पर पहुंचे फतुहा थाना अध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज और सब इंस्पेक्टर इरफान हुसैन ने बताया कि इस घटना में मृत ऑटो ड्राइवर को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया गया है. वहीं घायल 11 लोगो में कुछ को पटना एनएमसीएच और पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. घटना के बाद चीख पुकार मच गयी लोग दौड़े भागे आते और घायलों को बाहर निकाला.
बाइक डिवाइडर से टकरायी युवक की गयी जान
मसौढ़ी. बिहटा-सरमेरा स्टेट हाइवे-78 के पीपरा थाना स्थित लालाचक मोड़ के पास शनिवार की देर शाम एक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जाकर टकरा गयी. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी की बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं उसके साथ बैठा दूसरा युवक जख्मी हो गया. हादसे में बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी. मृतक की पहचान उसके पास मिले कागजात के आधार पर आरा के मुफस्सिल थाने स्थित अलीपुर गांव के आशुतोष सिंह के पुत्र विशाल उर्फ विश्वजीत प्रताप सिंह के रूप में हुई. जबकि उसका जख्मी दोस्त मुफस्सिल थाना के ही बारा गांव के विपिन कुमार का प्राथमिक उपचार होते-होते उसके परिजन आरा से पहुंच गये और उसे लेकर अपने साथ कहीं अन्यत्र उपचार के लिए लेकर चले गये. बताया जाता है कि मृतक विशाल व उसका दोस्त विपिन पुनपुन प्रखंड के बेल्दारीचक चक स्थित एक निजी संस्थान में प्रशिक्षण कर वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान लालाचक मोड़ के पास उनकी बाइक अनियंत्रित हो गयी और वे सड़क पर लगे लोहे के डिवाइडर से जा टकराये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है