बाजार से लौट रही महिला को रौंदते हुए घर में घुस गया ट्रक, हुई मौत

patna news: दुल्हिनबाजार . थाना क्षेत्र के नवीनगर गांव स्थित जिओ कार्यालय के पास शनिवार की देर शाम पाली-बिहटा मुख्य सड़क पर ट्रक असंतुलित हो महिला को रौंदते हुए एक घर में घुस गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 26, 2025 12:23 AM

दुल्हिनबाजार . थाना क्षेत्र के नवीनगर गांव स्थित जिओ कार्यालय के पास शनिवार की देर शाम पाली-बिहटा मुख्य सड़क पर ट्रक असंतुलित हो महिला को रौंदते हुए एक घर में घुस गया. हादसे में महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं घर भी क्षतिग्रस्त हो गया. मृतका की पहचान दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र के सेल्हौरि बाग गांव निवासी मदन चौधरी की 50 वर्षीया पत्नी मंजू देवी के रूप में हुई. हादसे के बाद ट्रक चालक घटनास्थल से अंधेरे का लाभ लेकर भाग निकला. मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. जबकि ट्रक को जब्त कर लिया है. हादसे के बाद मुआवजे की मांग को लेकर नवीनगर गांव के पास पाली-पटना मुख्य सड़क को ग्रामीणों ने जाम कर दिया, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. स्थानीय मुखियापति हरेकृष्णा कुमार, पालीगंज डीएसपी 2 उमेश्वर चौधरी, डीएसपी प्रीतम कुमार व दुल्हिनबाजार थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने ग्रामीणों को समझाकर सड़क से जाम हटवाया. बताया जाता है महिला मंजू देवी शनिवार की देर शाम पैदल ही बाजार से लौट रही थी. जैसे ही वह नवीनगर गांव के पास पाली-पटना मुख्य सड़क पर स्थित जिओ कार्यालय के पास पहुंची की पीछे से आ रहा एक ट्रक असंतुलित हो गया. इस दौरान सड़क किनारे स्थित पूर्व मुखिया परमानंद यादव के घर के आगे बैठे लोग भागकर अपनी जान बचायी. जबकि मंजू देवी ट्रक की चपेट में आ गयी. महिला को रौंदते हुए ट्रक परमानन्द यादव के मकान में घुस गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version