खड़े ट्रक में पीछे से घुसी तेज रफ्तार कार, यूपी के दो लोगों की मौत
नौबतपुर. नौबतपुर में तेज रफ्तार कार ने हाइवे पर खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. घटना में उत्तर प्रदेश से फिल्म की शूटिंग करने पटना जा रहे कार सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी.
नौबतपुर. नौबतपुर में तेज रफ्तार कार ने हाइवे पर खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. घटना में उत्तर प्रदेश से फिल्म की शूटिंग करने पटना जा रहे कार सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतकों की पहचान विकास कुमार पटेल (30 वर्ष) ओर अशोक कुमार पटेल (32 वर्ष) के रूप में हुई है. दोनों यूपी के कौशांबी के सैनी थाना इलाके के रहने वाले थे. दिल दहलाने वाला यह हादसा गोनवां गांव के समीप बिहटा-सरमेरा स्टेट हाइवे 78 पर स्थित पेट्रोल पंप के पास शनिवार की सुबह 8:50 में हुई. शूटिंग करने जा रहे थे पटना: बताया जाता है कि महिंद्रा जाइलो कार सवार दोनों युवक यूपी से कार से पटना फिल्म की शूटिंग करने जा रहे थे. इसी दौरान गोनवां गांव के समीप सड़क किनारे खड़े ट्रक में कार ने पीछे से टक्कर मार दिया. पलिस ने कार से कई कैमरे बरामद किये हैं. हादसे के समय कार की गति 110 से ज्यादा होने का अनुमान है. इस भीषण हादसे को देख राहगीरों व ग्रामीणों की रूह कांप गयी . ग्रामीणों ने हादसे की सूचना नौबतपुर पुलिस को दी, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची. बाद में ग्रामीणों ने अपने स्तर से मदद करने का प्रयास किया, लेकिन वाहन ट्रक के पीछे फंसा हुआ था, जिससे कोई मदद नहीं कर सका और दोनों लोग कार के अंदर फंसे रहे. घटना के 55 मिनट बाद पहुंची पुलिस: करीब 55 मिनट बाद नौबतपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची ओर जेसीबी व स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे दोनों शवों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. झपकी आने से हादसे की आशंका ग्रामीणों ने आशंका जतायी है कि झपकी आने की वजह से तेज रफ्तार कार का संतुलन बिगड़ गया ओर वह सड़क किनारे खड़े ट्रक से भिड़ गयी. टक्कर के बाद कार का अगला हिस्सा ट्रक के पीछे की ओर फंस गया. पुलिस ने कार से कई कैमरे बरामद किये हैं. वही, नौबतपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि जिस ट्रक में कार की टक्कर हुई है. वह करीब दो घंटे से खड़ा था. मृतकों के परिजन को घटना की जानकारी दी गयी है. पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है