20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेतु पर ट्रक-ट्रैक्टर में टक्कर, परिचालन प्रभावित

patna news:पटना सिटी. महात्मा गांधी सेतु पर कोहरा और वाहनों के बढ़े दबाव के बीच निर्माण कार्य की वजह से पहले से ही वाहनों की रफ्तार रुक रही थी.

पटना सिटी. महात्मा गांधी सेतु पर कोहरा और वाहनों के बढ़े दबाव के बीच निर्माण कार्य की वजह से पहले से ही वाहनों की रफ्तार रुक रही थी. इसी बीच में गुरुवार की सुबह पटना से हाजीपुर जाने वाले पश्चिमी लेन पर ट्रक व ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गयी. जिससे वाहनों के दबाव से कुछ देर के लिए सेतु पर परिचालन प्रभावित होने से एक लेन पर बढ़ गया.

यातायात पुलिस ने बताया कि महात्मा गांधी सेतु के पश्चिमी लेन पर यात्री शेड के पास गायघाट व बिस्कोमान गोलंबर के बीच ट्रक व ट्रैक्टर में टक्कर हो गयी थी.

इस वजह से वाहनों का दबाव पश्चिमी लेन में ज्यादा बढ़ा. कुछ देर के लिए पटना से हाजीपुर जाने वाले लेन पर वाहनों का परिचालन प्रभावित नहीं हो, इसके लिए एक लेन से परिचालन हुआ. यातायात पुलिस का कहना है कि हादसा में चालक को मामूली को चोट आयी.

यातायात पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक व ट्रैक्टर को खींच कर साइड कराया. जिससे बाद वाहनों का परिचालन धीरे-धीरे सामान्य हो गया. दरअसल सोनपुर मेला और वैवाहिक मौसम को लेकर वाहनों का दबाव सेतु पर कायम है. इसी बीच में सुबह में कुहासा की वजह से वाहनों का परिचालन धीमी गति से हो रहा है.

अवैध पार्किंग व बगैर लाइसेंस ऑटो चलाने वालों से 2.46 लाख जुर्माना

पटना सिटी. यातायात पुलिस की ओर से बिना लाइसेंस के वाहन चलाने, ओवर लोडिंग और अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान चलाया गया. यातायात डीएसपी द्वितीय अनिल कुमार के नेतृत्व में चले अभियान में चार दर्जन से अधिक ऑटो को पकड़ कर जुर्माना वसूला गया.

डीएसपी ने बताया जीरो माइल बड़ी पहाड़ी और पटना मसौढ़ी मोड़ के साथ जगनपुरा में भी चलाया गया था. पांच हजार रुपये प्रति ऑटो की दर से जुर्माना वसूला गया. अभियान में दो लाख 46 हजार रुपये जुर्माना के तौर पर वसूल हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें