पटना के जेपी सेतु पर एक जनवरी से नहीं चलेंगे ट्रक, प्रशासन ने लगाई रोक

पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने दीघा जेपी सेतु पर दोनों ओर से ट्रकों के परिचालन पर एक जनवरी से रोक लगाये जाने की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि ट्रकों के चलने से जेपी सेतु पर जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी और पुल की संरचना पर भी प्रभाव पड़ रहा था. इसलिए यह निर्णय लिया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2022 12:32 AM

पटना के जेपी सेतु पर खाली या लोडेट ट्रकों के आने जाने पर एक जनवरी 2023 से रोक लगा दी गयी है. महात्मा गांधी सेतु पर जब एक लेन में निर्माण कार्य चल रहा था, तब खाली ट्रकों को जेपी सेतु से आने की इजाजत दी गयी थी. अब जबकि महात्मा गांधी सेतु के दोनों लेनों पर वाहनों का परिचालन शुरू हो चुका है, इसलिए जेपी सेतु पर ट्रकों के चलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

जाम की वजह से लिया गया निर्णय 

पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने दीघा जेपी सेतु पर दोनों ओर से ट्रकों के परिचालन पर एक जनवरी से रोक लगाये जाने की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि ट्रकों के चलने से जेपी सेतु पर जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी और पुल की संरचना पर भी प्रभाव पड़ रहा था. इसलिए यह निर्णय लिया गया.

आरा, बिहटा और छपरा के बीच सड़क जाम से निबटने की तैयारी

उधर, सारण के जिलाधिकारी ने भी सोनपुर-दीघा पुल से सभी प्रकार के भारी व्यवसायिक वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी है. डीएम राजेश मीणा और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के द्वारा संयुक्त आदेश जारी कर बताया गया कि आरा, बिहटा और छपरा के बीच हो रहे सड़क जाम की स्थिति से निबटने के लिए आवश्यक निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दे दिये गये हैं. सभी प्रकार के व्यवसायिक भारी वाहनों (खाली एवं भारित) का परिचालन सोनपुर-दीघा सेतु से प्रतिबंधित करते हुए सेतु को जाम से मुक्त रखने की कार्रवाई पदाधिकारी करेंगे.

Also Read: पटना में धड़ल्ले से हो रहा सफेद बालू का काला खेल, जेपी सेतु के नीचे गंगा में लाखों का होता अवैध कारोबार
गांधी सेतु से होगा भारी वाहनों का परिचालन

भारी वाहनों का परिचालन महात्मा गांधी सेतु किया जायेगा. एसडीओ व एसडीपीओ सोनपुर को आदेश दिया गया है कि वह आवश्यकतानुसार स्थलों को चिन्हित कर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी और बल की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे. इससे आवश्यक कार्रवाई की जा सके. वहीं छपरा-आरा वीर कुंवर सिंह सेतु पर भी ट्रकों के चलने पर रोक लगा दी गयी है. इस मार्ग पर मजिस्ट्रेट तैनात किये जायेंगे ताकि वे पुल पर भारी वाहनों के चढ़ने से रोक सकें.

Next Article

Exit mobile version