पटना सिटी. दीदारगंज थाना क्षेत्र के दीदारगंज पुरानी चेक पोस्ट चौराहा के समीप एनएच पर गुरुवार को तेज रफ्तार ट्रक मालवाहक ऑटो से टकरा गया. सुखद बात यह रही कि हादसे में दोनों वाहन के चालक सुरक्षित बच गये. हालांकि इस घटना में ऑटो के आगे के हिस्सा उड़ गया और ट्रक के एक तरफ का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो फतुहा की तरफ से तेज रफ्तार ट्रक आ रहा था. इसी दौरान ट्रक का ब्रेक फेल हो गया और पटना से फतुहा की तरफ जा रहे मालवाहक ऑटो से टकरा गया. गाड़ियों की आपसी भिड़ंत के बाद ऑटो पलट गया. स्थानीय नागरिकों ने सक्रियता दिखाते हुए मालवाहक ऑटो के चालक को वाहन से सुरक्षित निकाला, जबकि ट्रक का चालक भी हादसे के बाद कूद कर अपनी जान बचायी. सूचना मिलते ही मौके पर दीदारगंज थाना पुलिस थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को साइड कराया. थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहन को जब्त कर लिया गया है. दोनों वाहन के चालक सुरक्षित हैं. घटना के बाद एनएच पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गयी थी. क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड कराने के बाद वाहनों का परिचालन सामान्य ढंग से कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है