23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना जंक्शन पर टिकट चेक करना TTE को पड़ा महंगा, बदमाश ने मारा चाकू

पटना जंक्शन पर शुक्रवार को चाकूबाजी की घटना हुई है. टिकट चेक करने के दौरान यात्री ने टीटीई के चेहरे पर चाकू से हमला कर दिया. टीटीई का फिलहाल इलाज चल रहा है.

बिहार के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन पटना जंक्शन पर TTE को टिकट चेक करना महंगा पड़ गया. जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर बदमाशों ने TTE देवेश कुमार को चाकू मार दिया, जिससे वो घायल हो गए. टीटीई को तुरंत ही वहां मौजूद लोगों ने करबिगहिया स्थित रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां TTE का इलाज चल रहा है. इधर, जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फूटेज खंगाला जा रहा है. इस दौरन मौके पर अफरा-तफरी मची रही.

टिकट चेकिंग के दौरान हमला

दरअसल, शुक्रवार को जब 19314 पटना इंदौर ट्रेन प्लेटफॉर्म पर रुकी तो टीटीई देवेश कुमार टिकट चेक करने लगे. टिकट चेकिंग के लिए वह प्लेटफॉर्म के अंतिम छोड़ पर खड़े थे. प्लेटफार्म पर भारी भीड़ के बीच रेल यात्री अपना टिकट दिखाकर निकल रहे थे. इसी बीच इंजन से सटे पहले बोगी से एक व्यक्ति उतर रहा था. युवक को निकलते ही देवेश ने पकड़ लिया और उससे टिकट मांगने लगे. इतने में युवक ने कहा कि वह वेंडर है. उस दौरान वहां पर कई और लोग मौजूद थे. किसी ने उसे वेंडर के रूप में नहीं पहचान. देवेश ने कहा कि टिकट नहीं है तो फाइन भरना पड़ेगा. इतने पर बदमाश देवेश से उलझ गया. बगल में ही पपीता बेच रहे वेंडर का चाकू उठाकर देवेश पर युवक ने हमला कर दिया. उनके बाएं हाथ के अंगूठे और चेहरा के दाईं तरह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. देवेश के चेहरे पर 12 टांके लगे हैं. इसी बीच भीड़ का फायदा उठाकर बदमाश मौके से भाग गया.

घटनास्थल के पास नहीं है कैमरा, नहीं हुई पहचान

रेल थाने की पुलिस ने बताया कि घटनास्थल के पास सीसीटीवी कैमरा नहीं है. थोड़ी दूर पर जो कैमरा लगा है उससे साफ कुछ नहीं पता चल पा रहा है. वहीं दूसरी ओर जीआरपी पुलिस फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. स्टेशन के बाहर लगे कैमरे की जांच की जा रही है.

मामले की चल रही छानबीन

जीआरपी थानेदार पंकज कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है. छानबीन की जा रही है. फर्दबयान आने के बाद मामले में केस दर्ज किया जायेगा. सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि टीटीइ का स्कॉट में ड्यूटी लगा रहता है. इसके तहत कई स्टेशनों पर जाकर जांच करना होता है. इसके लिए हर दिन आदेश निकलता है. मामले की जांच चल रही है.

Also Read: दरभंगा के निर्माणाधीन घर में बम विस्फोट, जांच करने पहुंची पुलिस को मिले 7 बम, इलाके में सनसनी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें