ट्रेन से टीटीइ ने महिला यात्री को दिया धक्का, जख्मी

मोकामा . अप में जा रही जनशताब्दी एक्सप्रेस में उपयुक्त टिकट नहीं दिखाने पर टीटीइ ने महिला यात्रियों से धक्का-मुक्की की. जिसमें एक महिला यात्री जीरा देवी 35 वर्ष ट्रेन से गिरकर जख्मी हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 1:08 AM
an image

मोकामा . अप में जा रही जनशताब्दी एक्सप्रेस में उपयुक्त टिकट नहीं दिखाने पर टीटीइ ने महिला यात्रियों से धक्का-मुक्की की. जिसमें एक महिला यात्री जीरा देवी 35 वर्ष ट्रेन से गिरकर जख्मी हो गयी. यह घटना मोकामा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 03 पर घटी. इस घटना के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया. ट्रेन के बख्तियारपुर पहुंचने पर आर पी एफ ने टीटीइ को हिरासत में ले लिया. मिली जानकारी के मुताबिक बांका की रहने वाली जीरा देवी अपने चार परिजनों के साथ राजस्थान उदयपुर जा रही थी. इस दौरान गलती से जनशताब्दी एक्सप्रेस में सवार हो गयी. मोकामा में टीटीइ टिकट जांच करने पहुंचा. वहीं जनरल टिकट देखकर टीटीइ भड़क गया. उसने धक्का-मुक्की कर यात्रियों को ट्रेन से उतारने लगा. इसी बीच ट्रेन खुल गयी. वहीं महिला यात्री प्लेटफाॅर्म पर गिर पड़ी. उसका साड़ी का पल्लू पायदान में फंस गया. आरपीएफ जवानों ने किसी तरह उसकी जांच बचाई. लेकिन महिला के सिर में गंभीर चोट लगी है. मोकामा रेफरल अस्पताल में उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. इस मामले में आरपीएफ इंस्पेक्टर हरिकेश मीना में जानकारी दी कि टीटीइ से पूछताछ की गयी. टीटीइ का कहना है कि महिला ट्रेन से उतरने के दैरान गिर पड़ी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version