जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में टर्फ एरिना व रैनबो का मैच ड्रॉ
संजय गांधी स्टेडियम में खेली जा रही रेखा राय मेमोरियल पटना जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में शुक्रवा को टर्फ एरिना और रैनबो एफसी के बीच खेला गया मुकाबला 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ.
पटना. संजय गांधी स्टेडियम में खेली जा रही रेखा राय मेमोरियल पटना जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में शुक्रवा को टर्फ एरिना और रैनबो एफसी के बीच खेला गया मुकाबला 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ. मैच शुरू होने से पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एक मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. टर्फ एरिना की ओर से उज्ज्वल कुमार और रैनबो एफसी की ओर से प्रणय कुमार ने गोल दागा. प्रणय कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पटना फुटबॉल संघ के सचिव मनोज कुमार ने प्रदान किया. मैच के रेफरी शुभम कुमार शर्मा, सामंत कुमार, सुनील कुमार और मोहन कुमार थे. पटना फुटबॉल संघ के सचिव मनोज कुमार ने बताया कि अब जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग के मुकाबले आठ जनवरी से खेले जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है