21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच लाख रुपये से जिलों में बनेंगे टर्फ विकेट

बिहार के विभिन्न जिलों में क्रिकेट का टर्फ विकेट बनाने के लिए धन की कमी नहीं होगी. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की रविवार को आयोजित वार्षिक आमसभा में फैसला लिया गया कि जिलों में टर्फ विकेट के निर्माण के लिए पांच लाख रुपये दिये जायेंगे.

पटना. बिहार के विभिन्न जिलों में क्रिकेट का टर्फ विकेट बनाने के लिए धन की कमी नहीं होगी. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की रविवार को आयोजित वार्षिक आमसभा में फैसला लिया गया कि जिलों में टर्फ विकेट के निर्माण के लिए पांच लाख रुपये दिये जायेंगे. जिला संघों को विविध क्रिकेट गतिविधियों के निष्पादन के लिए प्रतिवर्ष एक लाख 20 हजार रुपये दिये जायेंगे. आमसभा में इसके अलावा कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. वहीं, विशेष आमसभा में अभिषेक नंदन को निर्विरोध कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया गया. सर्वसम्मति से बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के खाता संचालन हेतु सचिव जियाउल आरफीन और कोषाध्यक्ष अभिषेक नंदन को अधिकृत हस्ताक्षरी के रूप मे नामित किया गया.

विलेज प्रीमियर लीग का होगा आयोजन :

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर छिपी हुई क्रिकेट की प्रतिभा को तलाशने के लिए विलेज प्रीमियर लीग के आयोजन करने का भी निर्णय आमसभा में लिया गया. लीग के संचालन के लिए सरफराज हुसैन अध्यक्षता में एक कमेटी के गठन की का निर्णय किया. कमिटी का संयोजक राजेश बैठा को बनाया गया है. जयंत कुमार को तात्कालिक व्यवस्था के तहत बीसीएल/बीपीएल के सुगम संचालन हेतु सदस्य (कन्वेनर) के पद पर नामित किया गया. सोशल मीडिया पर बीसीए के विरोध में अमर्यादित बयान देने के कारण बीसीएल गवर्निंग काउंसिल के सदस्य/कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम को छह साल के लिए क्रिकेट की गतिविधि में भाग लेने से प्रतिबंधित किया गया. अनुशासनहीनता और संघ विरोधी गतिविधि के कारण रजनीश, हिमांशु हरि और प्रतीक कुमार को दो वर्ष के लिए निलंबित किया गया़ सभा के अंत में बीसीए के मुख्य प्रवक्ता संजीव कुमार मिश्रा ने कमेटी के सभी सदस्यों और जिला से आए प्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया़ आमसभा में बीसीए अध्यक्ष के अलावा उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, सचिव जियाउल आरफीन, संयुक्त सचिव सुश्री प्रिया कुमारी, नवनिर्वाचित कोषाध्यक्ष अभिषेक नंदन, जिला संघों के प्रतिनिधि ओम प्रकाश जायसवाल, आइसीए प्रतिनिधि पुरुष वर्ग पवन कुमार, महिला वर्ग लवली राज और गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन संजय कुमार सिंह और सभी जिलों के अधिकृत प्रतिनिधि उपस्थित रहे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें