तेजस्वी यादव से युवक ने ट्विटर पर कहा- भैया आपके सत्ता में आने के बाद पगली रोज करती है फोन

ट्वीटर पर यूजर ने लिखा की भैया तेजस्वी मेरी girlfriend छोड़कर चली गयी थी, जब से आप सत्ता में आये हैं और भरोसा दिए हैं कि जल्द शिक्षक बहाली देंगे और CTET पास कि नियुक्ति करेंगे, तब से वो पगली रोज़ फ़ोन करके पूछती है कि कब नियुक्ति पत्र मिलेगा

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2022 10:31 PM
an image

बिहार में महागठबंधन की नई सरकार बनने के बाद से लगातार नौकरी का मुद्दा उठाया जा रहा है. विपक्ष सरकार द्वारा किए गए 10 लाख नौकरी के वादे को लेकर लगातार सवाल खड़ा कर रही है. इसके साथ ही सरकार के मंत्री और सत्ता पक्ष के नेता भी लगातार कह रहे है की राज्य में नौकरी और रोजगार के लिए लगातार काम किया जा रहा है और जल्द ही युवाओं को नौकरी दी जाएगी.

सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल 

शिक्षक भर्ती को लेकर भी पटना में अभ्यर्थियों ने सोमवार को धरना दिया था. इसी बीच अब सोशल मीडिया पर एक युवक द्वारा किया गया ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में इंद्रशेन यादव नाम के युवक ने राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को भी मेन्शन किया है. युवक ने अपने ट्वीट के द्वारा डिप्टी सीएम से एक अनोखे अंदाज में पूछा है की राज्य में शिक्षक भर्ती कब होगी.

युवक का ट्वीट 

इंद्रशेन यादव ने अपने ट्विटर में लिखा की “भैया तेजस्वी मेरी girlfriend छोड़कर चली गयी थी, जब से आप सत्ता में आये हैं और भरोसा दिए हैं कि जल्द शिक्षक बहाली देंगे और CTET पास कि नियुक्ति करेंगे, तब से वो पगली रोज़ फ़ोन करके पूछती है कि कब नियुक्ति पत्र मिलेगा, भैया थोड़ा जल्दी कीजिये ताकि हम इसी साल घर बसा लें”

तेजस्वी यादव से युवक ने ट्विटर पर कहा- भैया आपके सत्ता में आने के बाद पगली रोज करती है फोन 2
Also Read: 3D Wall Painting : पटना की खूबसूरती बढ़ाती 3D पेंटिंग से सजी दीवारें लोगों की आ रही कई तरह की प्रतिक्रिया 

ट्वीटर पर इंद्रशेन यादव नाम के युवक द्वारा किया गया यह ट्वीट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस ट्वीट पर लोगों की कई तरह की प्रतिक्रिया भी आ रही है. यूजर इस ट्वीट पर कई तरह के हंसी मजाक कर रहे हैं. एक यूजर इफ़तीकार सिद्दीकी ने लिखा ‘हसीना मां जाएगी’ वहीं दूसरे यूजर अजय यादव लिखते हैं की ‘इस बार आपका घर जरूर बसेगा’ एक और यूजर गोस्वामी प्रशांत भर्ती लिखते हैं की ‘लग रहा हैं वो लौट आएगी’

Exit mobile version