22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News : पटना सिटी में डेंटिस्ट पर फायरिंग के मामले में दो इनामी गिरफ्तार

रंगदारी नहीं देने पर पटना सिटी में डेंटिस्ट पर फायरिंग करने के मामले में फरार इनामी मो चांद उर्फ और अभिषेक मेहता को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से दो पिस्टल, दो रिवाल्वर, 27 जिंदा कारतूस और 10 हजार रुपये बरामद हुए हैं.

संवाददाता, पटना : रंगदारी, लूट, हत्या, फायरिंग समेत अन्य संगीन मामलों में फरार तीन कुख्यात इनामी बदमाशों को एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले चौक थाना क्षेत्र स्थित कुमार डेंटल क्लिनिक के डॉक्टर से रंगदारी मांगी गयी थी और नहीं देने पर उन पर फायरिंग की गयी थी. इस मामले में फरार दो लाख रुपये का इनामी कुख्यात मो चांद उर्फ मो आफताब को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया. वह सुल्तानगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है. इसके अलावा घटना में शामिल अभिषेक मेहता उर्फ अभिषेक वर्मा को भी टीम ने गिरफ्तार किया है. इस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. दोनों कुख्यात आरोपितों के पास से दो देसी पिस्टल, दो देसी रिवाल्वर, 27 जिंदा कारतूस और 10 हजार रुपये बरामद हुए हैं. दोनों पर अलग-अलग थानों में कई संगीन मामले दर्ज हैं.

सिगाेड़ी की मुखिया के पति काे गाेली मारने वाला शूटर नाेएडा से गिरफ्तार

पालीगंज की सिगाेड़ी पंचायत की मुखिया सुबैदा खातून के पति डाॅ शहजाद आलम काे गाेली मारने वाला शूटर फैजल उर्फ किट्टू नियाजी काे एसटीएफ ने एनसीआर क्षेत्र नाेएडा से गिरफ्तार कर लिया. एसटीएफ पिछले 15 दिनाें से उसके पीछे लगी थी. नाैबतपुर निवासी फैजल 25 हजार रुपये का इनामी है. वह नाैबतपुर के कुख्यात उज्ज्वल सिंह गैंग का शूटर है. डाॅ शहजाद काे 27 अगस्त काे उनके सिगाेड़ी स्थित घर के पास ही गोली मारी थी.

घटना के बाद फरार हाे जाता था नाेएडा फैजल क्राइम करने का अपना तरीका है. वह घटना को अंजाम देने के बाद सीधे नोएडा का रुख कर लेता था. डाॅ शहजाद काे गाेली मारने के बाद वह नाेएडा फरार हाे गया था. पुलिस उसके कई संबंधियाें से पूछताछ कर चुकी थी, लेकिन काेई ठाेस सुराग नहीं मिला. तीन दिन पहले एसटीएफ काे पता चला कि वह नाेएडा में है. इसके बाद एसटीएफ ने विशेष योजना बनाकर उसे नोएडा से गिरफ्तार कर पटना लाया और सिगाेड़ी पुलिस के हवाले कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें