फतुहा, नदी और दीदारगंज में व्यवसायियों से लाखों रुपये लूटने वाले दो गिरफ्तार
फतुहा पुलिस ने अनुमंडल के फतुहा, नदी और दीदारगंज थाना क्षेत्र के चार जगहों पर व्यवसायियों और आम लोगों से लाखों रुपये लूटने वाले दो अपराधियाें को रुपये और बाइक के साथ गिरफ्तार किया है.
फतुहा. फतुहा पुलिस ने अनुमंडल के फतुहा, नदी और दीदारगंज थाना क्षेत्र के चार जगहों पर व्यवसायियों और आम लोगों से लाखों रुपये लूटने वाले दो अपराधियाें को रुपये और बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. फतुहा एसडीपीओ निखिल कुमार वन ने बताया कि दस जनवरी को दीदार गंज थाना क्षेत्र के महुली मोड़ से एक प्याज व्यवसायी संजय से एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने 90 हजार रुपये की लूट कर ली थी. इस मामले में वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर फतुहा एसडीपीओ निखिल कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी थी. टीम ने टेक्निकल सेल की सहायता से छापेमारी कर दीदारगंज से लूटकांड में शामिल मनीष महतो को मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर वैशाली के रामपुर श्यामचंद से धर्मेंद्र राय को लूट के पंद्रह हजार रुपये, एक बाइक और एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया. पकड़ाये दोनों अपराधियों ने दीदारगंज लूटकांड के साथ फतुहा, नदी थाने में हुए तीन और लूटकांडों में शामिल होने की बात कबूल की है. साथ ही बताया कि इन लूटकांडों को अंजाम देने में पांच लोग शामिल हैं, जिनमें तीन लोग अभी फरार हैं. लूट करने से पहले व्यवसायियों और कैश कलेक्शन करने वालों की रेकी करते थे और सुनसान जगह पर बाइक से पीछा कर लूट लेते थे. धर्मेंद्र राय पर वैशाली के राघोपुर थाना में दो मामले समेत कुल चार मामले दर्ज हैं. फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा छापेमारी जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है