Patna : मनी लॉन्ड्रिंग, ड्रग्स तस्करी का भय दिखा कर ठगने वाले दो गिरफ्तार

साइबर थाने की पुलिस ने खगौल के दी इम्पीरियल इन होटल से दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. वे कमीशन पर एक युवक से खाता, चेकबुक और एटीएम कार्ड लेने आये थे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 1:47 AM
an image

संवाददाता, पटना : साइबर थाने की पुलिस ने खगौल के दी इम्पीरियल इन होटल के कमरा नंबर 206 से दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से मोबाइल, चेकबुक, एटीएम कार्ड और सिम कार्ड बरामद हुए हैं. दोनों साइबर ठग मनी लॉन्ड्रिंग, ड्रग्स तस्करी का भय दिखाकर और ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करते थे. इनमें पूर्वी चंपारण के गोविंदगंज थाना क्षेत्र के रढिया का अवनीश तिवारी और सारण के सोनपुर स्थित परवेजाबाद निवासी विनोद कुमार शामिल हैं. इस संबंध में साइबर थाने के डीएसपी राघवेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि सूचना मिली थी कि होटल के कमरे में दो संदिग्ध युवक ठहरे हैं. दोनों साइबर फ्रॉड करने के लिए आये हैं. इसके बाद साइबर थाने की पुलिस ने टीम बना कर छापेमारी की और दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

कमीशन पर लेने आये थे खाता, चेकबुक और कार्ड

मिली जानकारी के अनुसार ये दोनों कमीशन पर गणेश नामक एक युवक से खाता, चेकबुक और एटीएम कार्ड लेने आये थे. इसके लिए गणेश को भी कमीशन मिलना था. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपितों से पूछताछ की है और कई लोगों के नाम बताये हैं. मिली जानकारी के अनुसार दोनों ठगों के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है और उसके डेटा को खंगाला जा रहा है. इस गिरोह में और कई लोग है, जिसके बारे में साइबर थाने की पुलिस को जानकारी मिली है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version