:Patna News : जीवा ज्वेलरी में हुई डकैती का मास्टरमाइंड समेत दो गिरफ्तार

31 जनवरी को दानापुर के सगुना मोड़ स्थित जीवा ज्वेलर्स में हुई डकैती के मामले में पुलिस ने मास्टमाइंड रोहित के साथ आकाश उर्फ सूरज को गिरफ्तार कर लिया. इसमें शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी लगातार हो रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 1:34 AM
an image

पटना. पिछले दिनों दानापुर के सगुना मोड़ स्थित जीवा ज्वेलर्स में हुई डकैती के मामले में पुलिस ने मास्टमाइंड रोहित के साथ आकाश उर्फ सूरज को गिरफ्तार कर लिया. दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया. डकैती में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी हो रही है.

घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी

एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि जीवा ज्वेलरी शोरूम में अपराधियों ने 31 जनवरी को डकैती डाल करीब 40 लाख के जेवर लूट कर फरार हो गये थे. इसी क्रम में अजीमाबाद से मास्टरमाइंड आरा के नारायणपुर निवासी रोहित कुमार व अजीमाबाद के लटियरगंज निवासी आकाश कुमार को गिरफ्तार किया गया. दोनों ने घटना में शामिल होने की बात स्वीकारते हुए अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिल कर घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार किया है. रोहित के विरुद्ध नारायणपुर में चार और आकाश उर्फ सूरज पर एक अपराधिक मामले दर्ज हैं.

अपराधी सूरज की दो बहनें गहनों के साथ हो चुकी हैं गिरफ्तार

डकैती की घटना के बाद तकनीकी व वैज्ञानिक जांच व सीसीटीवी के आधार पर सूरज नामक अपराधी के दो बहनों को गिरफ्तार किया गया थी. उनकी निशानदेही पर लूटे गये सोने-हीरे के करीब 31 पीस जेवरात को बरामद किया गया. जिस बाइक से घटना को अंजाम दिया गया, उसे भी बरामद किया गया. फिलहाल इस मामले में अब भी चार अपराधी फरार चल रहे हैं. पुलिस ने बताया कि फरार आरोपितों के बारे में पूछताछ की गयी है. अन्य कई सारी जानकारियां मिली हैं, जिन पर टीम काम कर रही है. जल्द ही फरार आरोपित को भी पकड़ लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version