मसौढ़ी. सड़क कील बिछाकर ट्रक को पंचर कर चालक और खलासी को बंधक बना लूटपाट के मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को बुधवार को धनरूआ के बांसबिगहा से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से एक कट्टा व दो गोली भी बरामद की है. बता दें कि 28 अप्रैल की रात आधा दर्जन की संख्या में रहे अपराधियों ने पटना-गया मुख्य सड़क स्टेट हाइवे-01 के धनरूआ थाना स्थित देवकुली के पास सड़क पर कील बिछाकर एक ट्रक को पंचर कर चालक और खलासी को बंधक बना लूटपाट की थी. लूटपाट में शामिल नालंदा जिले के चिकसौरा थाना के केशोचक गांव निवासी कुणाल कुमार और उसी गांव के राकेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस की मानें तो दोनों अपराधी लूटपाट की दूसरी किसी घटना को अंजाम देने जा रहे थे. पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों ने उक्त घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. बताया जाता है कि लूटपाट की उक्त घटना में राकेश और कुणाल के साथ कुल सात अपराधी थे. इनमें धनरूआ थाना के वीर गांव निवासी विकास कुमार, सिवान का रहने वाला रॉकी कुमार और विकास कुमार उसके दो दोस्त भी थे. इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा करते हुए मसौढ़ी-02 के डीएसपी कन्हैया सिंह ने बताया कि उक्त सभी बदमाशों ने घटना के दिन बीच सड़क पर कील बिछाकर ट्रक को पंचर कर उसके चालक और खलासी को बंधक बना लिया था. इसके बाद उन लोगों ने चालक और खलासी से 17000 रुपये नकद व 9000 ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिया था. इस दौरान उन्होंने उन दोनों का मोबाइल भी लूट लिया था. पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के जरिए उक्त कांड की गहनता से पड़ताल कर इसमें शामिल सभी अपराधियों की पहचान की. उन्होंने यह भी बताया कि घटना के शामिल एक अपराधी फिलहाल हत्या के एक केस में जेल में है. अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है