19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना से इ-रिक्शा चोरी कर मुजफ्फरपुर ले जा रहे दो चाेर गिरफ्तार

पटना इ-रिक्शा चोरी कर मुजफ्फरपुर ले जा रहे दो चोरों को वैशाली जिले के बलिगांव थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इनमें एक पटना व दूसरा मुजफ्फरपुर का निवासी है.

संवाददाता, हाजीपुर/पटना : बलिगांव थाने की पुलिस ने बलिगांव-चांदपुरा मार्ग से चोरी के इ-रिक्शा के साथ अंतर जिला इ-रिक्शा चाेर गिरोह के दो चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इनमें पटना के गांधी मैदान थाने के पीरमोहानी का मोनू उर्फ राज कुमार और मुजफ्फरपुर जिले के बरियारपुर थाने के कटेशर गांव का राजा कुमार उर्फ गणेश शामिल है. दोनों पटना से इ-रिक्शा की चोरी कर मुजफ्फरपुर जिले में खपाने के लिए लेकर जा रहे थे. पुलिस दोनों पर प्राथमिकी दर्ज कर अन्य चोराें की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. शनिवार की शाम बलिगांव पुलिस को पटना से गुप्त सूचना मिली थी कि एक चोरी के इ-रिक्शा के साथ दो चोर बलिगांव थाना क्षेत्र होते हुए जा रहे हैं. सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष सीबी सिन्हा व एसआइ तेजनारायण सिंह टीम के साथ बलिगांव-चांदपुरा मार्ग पर वाहन चेकिंग शुरू कर दी.

चेकिंग के दौरान इ-रिक्शा के नहीं दे पाये कागजात

चेकिंग के दौरान चांदपुरा की ओर से आ रहे एक इ-रिक्शा को रोक कर जांच की गयी, तो उसका लॉक टूटा था. पुलिस ने मौके से इ-रिक्शा सवार दोनों व्यक्तियों से कागजात की मांग की, तो वे इधर-उधर करने लगे. पुलिस ने जब दोनों से सख्ती से पूछताछ की, तो पता चला कि दोनों पटना से इ-रिक्शा की चोरी कर मुजफ्फरपुर में बेचने के लिए ले जा रहे थे. पुलिस ने दोनों चोर को गिरफ्तार कर थाना ले आयी.

इ-रिक्शा में लगे जीपीएस के कारण लोकेशन का चल सका पता

चोरों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि राजा कुमार पटना में रहकर किराये का इ-रिक्शा चलाता था. इसी दौरान उसकी दोस्ती मोनू से हुई थी, जिसके बाद दोनों ने इ-रिक्शा चोरी कर बेचने का प्लान बनाया था. बताया गया कि पटना से इ-रिक्शा चोरी होने के बाद मालिक ने गाड़ी में लगे जीपीएस के आधार पर लोकेशन ट्रैक कर घटना की प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज करायी थी. इसके बाद पुलिस एवं मालिक ने जीपीएस लोकेशन के आधार पर इसकी जानकारी बलिगांव थाना पुलिस और डायल 112 को दी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें