युवक की हत्या के मामले में पांच आरोपितों की पहचान, दो धराये
patna news:मसौढ़ी. बख्तियारपुर के सालिमपुर थाना के कसवा गांव के 25 वर्षीय युवक रौशन कुमार की गोलीमार कर हत्या मामले में धनरुआ पुलिस ने उक्त कांड में शामिल सभी आरोपितों की पहचान कर ली है और दो को गिरफ्तार कर लिया है.
मसौढ़ी. बख्तियारपुर के सालिमपुर थाना के कसवा गांव के 25 वर्षीय युवक रौशन कुमार की गोलीमार कर हत्या मामले में धनरुआ पुलिस ने उक्त कांड में शामिल सभी आरोपितों की पहचान कर ली है और दो को गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार को धनरुआ थाना में इस पूरे घटना की जानकारी देते हुए एसडीपीओ -02 कन्हैया सिंह ने बताया कि मृतक रौशन का उसके पास के गांव हरदास बिगहा के एक अपराधी की बहन से प्रेम प्रसंग था. इसकी भनक लड़की के घरवालों को हो गयी थी.
7 दिसंबर से रौशन को खुसरुपुर थाना क्षेत्र से अगवा कर गोलीमार उसकी हत्या कर दी. फिर उन्होंने उसके शव को धनरुआ के वीर बाजार स्थित एक खेत में लाकर फेंक दिया. उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड में कुल पांच लोग शामिल थे.इनमें मृतक के गांव कसवा का राम बालक पंडित का पुत्र राहुल कुमार, खुसरुपुर थाना के फुलवरिया गांव के कृष्ण महतो का पुत्र संजीव महतो, खुसरुपुर थाना के हरदास बिगहा गांव के अजय यादव का पुत्र कुंदन कुमार, उसी गांव के सुनील यादव का पुत्र रतन कुमार और अशोक यादव का पुत्र जितेन्द्र कुमार शामिल है. पुलिस ने राहुल कुमार और संजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
विवाहिता की हत्या कर शव को किया गायब
मसौढ़ी. धनरूआ थाना के मई मनेर गांव की 21 वर्षीया विवाहिता की हत्या कर शव को गायब कर देने का एक मामला प्रकाश में आया है. घटना रविवार की है.
विवाहिता के भाई सह नालंदा के चिकसौरा थाना स्थित मुरलीगढ़ निवासी अनुज कुमार ने अपने बहनोई नीतीश कुमार समेत अन्य के खिलाफ मंगलवार की शाम प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि रिपु की शादी दो वर्ष पूर्व नीतीश के साथ हुई थी.आरोप है कि शादी के बाद से ही नीतीश व उनके घर वालों ने एक बाइक के लिए रिपु को प्रताड़ित करने लगे. रविवार को रिपु की हत्या कर शव का आनन फानन में अंतिम संस्कार नीतीश व उनके घर वालों ने कर दिया. उसके बाद नीतीश ने विवाहिता के भाई अनुज को फोन कर कहा गया कि तुम्हारी बहन की मौत हो गयी है. इस खबर को सुन जब वे सभी नीतीश के घर मई में पहुंचे तो घर में ताला लटक रहा था. थानाध्यक्ष शुभेन्द्र कुमार ने कहा छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है