युवक की हत्या में मामले में दो गिरफ्तार
फतुहा की कोऑपरेटिव काॅलोनी में रवि उर्फ वनजीत कुमार की हुई हत्या मामले में मृतक के भाई मुकेश ने तीन लोगों को नामजद करते हुए चार-पांच अज्ञात पर मामला दर्ज कराया है.
प्रतिनिधि, फतुहा
रविवार रात फतुहा की कोऑपरेटिव काॅलोनी में रवि उर्फ वनजीत कुमार की हुई हत्या मामले में मृतक के भाई मुकेश ने तीन लोगों को नामजद करते हुए चार-पांच अज्ञात पर मामला दर्ज कराया है. प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. इस मामले में सोमवार को पीसी कर डीएसपी वन निखिल कुमार ने बताया कि रवि उर्फ वनजीत यादव अपने साले के बेटे से हुए विवाद को ले आरोपित अभियुक्तों के घर आवेश में गया था और वापस अपने मुहल्ले में आकर कुछ लोगों के साथ बैठा था. इसी दौरान नामजद आरोपी टाइगर कुमार अपने तीन चार साथियों के साथ आया और रवि की गोलीमार कर हत्या कर दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले के नामजद अभियुक्त अभिनव राज और सिंटू यादव को फतुहा के शिशमील और सोनारू इलाके से गिरफ्तार कर लिया है, वहीं इस मामले में फरार मुख्य आरोपी टाइगर को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.मामले की जांच करने पहुंची एसएफएल की टीम
. फतुहा कोआपरेटिव कॉलोनी में रविवार की रात्रि रवि उर्फ वनजीत कुमार की गोली मार कर हुई हत्या के मामले में पटना के पुलिस विभाग की एसएफएल की तीन सदस्यीय टीम ने फतुहा कोआपरेटिव कॉलोनी पहुंची और घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की. इस दौरान टीम ने घटना स्थल के पास से लेकर रास्ते में गिरे मृतक रवि कुमार उर्फ वनजीत कुमार के खून के सैंपल और कपड़े को जांच के लिए ले गयी. मौके पर एसएफएल की टीम के साथ फतुहा थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज, एसआइ हरेंद्र कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है