Patna : फार्मास्यूटिकल कॉलोनी में गोली मारने के मामले में दो गिरफ्तार
अगमकुआं थाने की फार्मास्यूटिकल कॉलोनी में गोली मार कर एक व्यक्ति को घायल करने के मामले में फरार दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस घटना को पांच लोगों ने सात अप्रैल को अंजाम दिया था.
संवाददाता, पटना : अगमकुआं थाने की फार्मास्यूटिकल कॉलोनी में गोली मार कर आनंद प्रताप को घायल करने के मामले में फरार आरोपित रितेश कुमार व गोलू उर्फ सेपु को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस घटना को पांच लोगों ने सात अप्रैल को अंजाम दिया था. पकड़ा गया रितेश कुमार अथमलगोला के नेहालपुर और गोलू अथमलगोला के जमालपुर का रहने वाला है. इन लोगों के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. घायल आनंद प्रताप और रितेश व गोलू एक ही अपार्टमेंट में किराये के फ्लैट में रहते हैं. आनंद और रितेश के बीच में छत पर सोने के लिए विवाद हुआ था और फिर उसे गोली मार दी थी. रितेश व गोलू कोचिंग संस्थान से जुड़े हुए हैं. डीएसपी पटना सिटी वन शरथ एस ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने में शामिल तीन अन्य की तलाश में छापेमारी की जा रही है.
मोबाइल स्नैचर गिरफ्तार :
सुल्तानगंज थाने की पुलिस ने मोबाइल फोन स्नैचर हरीश और सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया. ये दोनों सुल्तानगंज के मंडई और दरगाह रोड के रहने वाले हैं. इन लोगों के पास से एक होंडा शाइन बाइक के साथ ही मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है. बताया जाता है कि इन लोगों ने पत्थर की मस्जिद के रहने वाले मो आरिफ से झपट्टा मार कर मोबाइल फोन 13 जुलाई को छीन लिया था.बाइक के साथ पकड़ा गया चेन स्नैचर :
अगमकुआं थाने की पुलिस ने शीतला माता मंदिर के पास चेन स्नैचर अंकित पटेल को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने इसके पास रही चोरी की आरवन फाइव बाइक जब्त की है. हालांकि एक अन्य साथी फिलहाल फरार है. अंकित पर पहले से कई केस दर्ज हैं. वह मालसलामी के मंसूरगंज के भैसानी टोला का रहने वाला है. इसने अगमकुआं इलाके में एक महिला से झपट्टा मार कर सोने की चेन छीन ली थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है