फायरिंग मामले में दो गिरफ्तार, नौ खोखा बरामद

धनरूआ थाना के लच्छू बिगहा गांव में बुधवार की शाम आपसी वर्चस्व को लेकर दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने खुद के बयान पर दोनों पक्षों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 12:39 AM

मसौढ़ी. धनरूआ थाना के लच्छू बिगहा गांव में बुधवार की शाम आपसी वर्चस्व को लेकर दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने खुद के बयान पर दोनों पक्षों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. जिसमें 9 ज्ञात व 10 अज्ञात को आरोपित किया गया है. इसमें एक पक्ष से राहुल कुमार, साहिल कुमार, गजेन्द्र प्रसाद, बलिराम प्रसाद व चुन्नू कुमार के अलावा चार पांच अज्ञात शामिल हैं. वहीं दूसरे पक्ष से सन्नी कुमार, राहुल कुमार, रोहित कुमार व विनोद प्रसाद समेत चार पांच अज्ञात शामिल हैं. पुलिस ने दोनों पक्षों से एक-एक आरोपित को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक पक्ष से बलिराम प्रसाद तो दूसरे से सन्नी कुमार है. गिरफ्तार दोनों आरोपित को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया. पुलिस ने घटनास्थल से 9 खोखा भी बरामद किया है. गौरतलब है कि गांव के विनोद यादव और गज्जी यादव के पुत्रों के बीच वर्चस्व को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था. बताया जाता है कि बुधवार की शाम दोनों गुटों के लोग पभेड़ी मोड़ के पास शराब पी रहे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में करीब दो दर्जन राउंड फायरिंग हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version