कंपनी के कर्मी से 6. 93 लाख लूट में दो गिरफ्तार, 62 हजार रुपये बरामद

पटना सिटी. बाइपास थाना क्षेत्र में श्री गुरु गोविंद सिंह लिंक पथ अमेजोन कंपनी के प्रतिधिनि विकेश कुमार से छह लाख 93 हजार, 952 रुपये लूट मामले में तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से पुलिस दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 12:45 AM

पटना सिटी. बाइपास थाना क्षेत्र में श्री गुरु गोविंद सिंह लिंक पथ अमेजोन कंपनी के प्रतिधिनि विकेश कुमार से छह लाख 93 हजार, 952 रुपये लूट मामले में तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से पुलिस दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से पुलिस ने लूटी गयी रकम में से 62 हजार रुपये बरामद किया है. वहीं मामले में फरार छह अपराधियों की तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. लूट की यह घटना बीते 22 अप्रैल को हुई थी. नगर पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने बताया कि लूट की घटना के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्र के निर्देश पर टीम गठित हुई. टीम ने तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से घटना में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों में बख्तियारपुर के घनसुपरपुर निवासी पारस नाथ राम का पुत्र मंगल कुमार, जो वर्तमान में पत्रकार नगर थाना के गांधी नगर स्थित शिव मंदिर के पास किराये के मकान में रहता है, उसे गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा खाजेकलां थाना के नून के चौराहा मुहल्ला निवासी विजय प्रसाद के पुत्र राहुल कुमार को भी गिरफ्तार किया गया. डीएसपी द्वितीय डॉ गौरव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार मंगल के पास से पुलिस ने लूटे गये 22 हजार रुपये और राहुल के पास से 40 हजार रुपये बरामद किये गये. नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि डीएसपी द्वितीय डॉ गौरव कुमार के नेतृत्व में टीम गठित हुई. गठित टीम में बाइपास थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा,खाजेकलां थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना,चौक थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा,मालसलामी थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह,मेहंदीगंज थानाध्यक्ष अरविंद कुमार व बाइपास के अपर थानाध्यक्ष संजय कुमार, डीआइयू और 100 डायल की टीम ने मामले की गुत्थी सुलझायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version