नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले साइबर गिरोह की महिला सदस्य सहित दो गिरफ्तार

पत्रकार नगर थाने की बैंकमेंस कॉलोनी में किराये का फ्लैट लेकर साइबर ठगी का गोरखधंधा संचालित किया जा रहा था.

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 12:50 AM

संवाददाता, पटना पत्रकार नगर थाने की बैंकमेंस कॉलोनी में किराये का फ्लैट लेकर साइबर ठगी का गोरखधंधा संचालित किया जा रहा था. इसका खुलासा उस समय हुआ जब साइबर थाने की पुलिस ने दल-बल के साथ फ्लैट में छापेमारी की और साइबर ठगी गिरोह की महिला सदस्य सहित दो को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ी गयी महिला का नाम प्रेरणा है. जबकि उसके साथ गिरफ्तार हुए साथी में गौरव पटेल शामिल हैं. हालांकि गिरोह का सरगना व धनरूआ के मनेर निवासी अमन कुमार निकल भागने में सफल रहा. गौरव पटेल मूल रूप से नालंदा जिले के अस्थावां के राजावां का रहने वाला है जबकि प्रेरणा यूपी के गाजियाबाद जिले के लोनी देहात इलाके की रहने वाली है. इन लोगों के पास से मोबाइल फोन, कई एटीएम कार्ड, पासबुक व सिम कार्ड जब्त किया गया है. सभी एटीएम कार्ड, पासबुक दूसरे के नाम पर थे. प्रेरणा व गौरव दिल्ली में जॉब करते थे. लेकिन बाद में साइबर ठगी के धंधे से जुड़ गये. साइबर गिरोह काफी शातिर है. पुलिस की पकड़ में न आये, इसके लिए ये लोग काफी चालाकी बरतते थे. यह गिरोह लोगों को लोन व नौकरी देने का झांसा देकर सारे कागजात मसलन आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो व अन्य दस्तावेज ले लेते थे. नौकरी व लोन देने के लिए सोशल मीडिया पर विज्ञापन भी देते थे. अगर किसी ने नौकरी के लिए कॉल किया तो उनके तमाम कागजात लेकर कोटक महिंद्रा बैंक में खाता खुलवा देते थे और उनके नाम पर ही एक नया सिम कार्ड भी इश्यू करा लेते थे. उसी नंबर को बैंक में दे देते थे. इन्हीं खाता में साइबर ठगी का पैसा मंगवाते थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version