फुलवारीशरीफ. गौरीचक थानान्तर्गत सर्राफाबाद मोड़ स्थित डाइवर्सन के पास बुधवार की देर रात पटना गया हाइवे पर बन रही पुलिया के गड्ढे में बरात में शामिल होने बाइक पर सवार तीन युवक हादसे का शिकार हो गये, जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा इतना दर्दनाक था कि तेज रफ्तार बाइक हवा में काफी ऊंचाई पर लहरा कर करीब 50 फुट नीचे गड्ढे में गिर गया.
बाइक सवार युवक नालंदा के थरथरी थाना क्षेत्र के मेहतरमा गांव से गौरीचक थाना क्षेत्र के बेलदारी टोला में बरात में शामिल होने जा रहे थे. मृतकों में आशुतोष कुमार (25 वर्ष) पिता- संतोष बिन्द, अंकित कुमार (30 वर्ष) पिता बिरमती कुमार, दोनों नालंदा निवासी थे, जबकि अखिलेश कुमार जख्मी हो गया. घायल का इलाज पास के नर्सिंग होम में कराया जा रहा है. बताया जाता है कि देर रात अंधेरा होने के चलते बाइक सवार युवकों को निर्माणाधीन पुलिया और डायवर्सन का अंदाजा नहीं चला जिससे गहरे गड्ढे में गिर कर असमय काल का ग्रास बन गये.घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के घर कोहराम मच गया. रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और फिर नालंदा मेडिकल अस्पताल चले गए जहाँ शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा था.
बारात में शामिल लोगों ने बताया कि नालंदा के थरथरी थाने के मेहतरमा के रहने वाले सुनील प्रसाद के पुत्र रवि कुमार की बरात गौरीचक थाना क्षेत्र में बेलदारी टोला आयी थी, जहां सिनोद बिन्द की बेटी से रवि की शादी हुई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि इसी बरात में शामिल होने एक बाइक पर सवार तीन युवकों में आशुतोष, अंकित और अखिलेश नालंदा से चलकर बेलदारी टोला बुधवार की देर रात जा रहे थे. बताया जा रहा है कि गौरीचक थाना क्षेत्र के सर्फाबाद में सड़क के किनारे एक पुलिया बन रहा है.अंधेरा रहने के कारण बाइक सवार युवकों को डायवर्सन का अंदाजा नहीं लगा और तेज रफ्तार गाड़ी डायवर्सन में जा गिरी. उधर, बुधवार की देर रात तक बरात में तीनों के नहीं पहुंचने पर लोग परेशान थे. जिन्हें रविवार की सुबह सर्राफाबाद के पास हुए हादसे की खबर मिली तो बरात में शामिल लोग घटना स्थल पर पहुंचे और फिर तीनों के घरवालों को खबर दी गयी. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने देखा कि दोनों युवकों के शव गहरे गड्ढे में गिरा पड़ा है और उनकी बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर गड्ढे में गिरी थी.