दो बाइक सवार ने मोबाइल झपटा, पुलिस ने दो घंटे थाने में बैठाया और फिर भेज दिया दूसरा थाना

दीघा के रहने वाले संजीव कुमार दास गुरुवार को अटल पथ से कार्यालय जा रहे थे. इसी दौरान एएन कॉलेज के पास पुल पर बाइक सवार दो शातिरों ने उनके पॉकेट से मोबाइल झपट फरार हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 7:45 PM

संवाददाता, पटना : मोबाइल छिनतई की घटनाएं अब पटना में आम हो गयी हैं. घटना के बाद जब पीड़ित शिकायत दर्ज कराने थाना पहुंचते हैं, तो वहां पीड़ित को और भी परेशान किया जाता है. गुरुवार को भी एक पीड़ित के साथ ऐसा ही कुछ हुआ. दरअसल, दीघा के रहने वाले संजीव कुमार दास अटल पथ से कार्यालय जा रहे थे. इसी दौरान एएन कॉलेज के पास पुल पर बाइक सवार दो शातिरों ने उनके पॉकेट से मोबाइल झपट फरार हो गये. शातिर के बाइक पर नंबर प्लेट नहीं लगा था. उन्होंने कुछ दूर तक शातिर का पीछा भी किया, लेकिन तब तक वे तेज रफ्तार में बाइक लेकर फरार हो गये. पीड़ित संजीव कुमार दास ने बताया कि घटना के बाद लोगों ने बताया कि यह क्षेत्र एसके पुरी थाने में आता है. इसके बाद वह एसकेपुरी थाना पहुंचे. वहां पहुंचने के बाद उन्होंने सारी घटना पुलिस को बतायी. पुलिस वाले ने बैठने को कहा. बैठे-बैठे करीब दो घंटे बीत गये. इसके बाद पुलिस वाले आये और कहा कि आपका जहां मोबाइल शातिरों ने झपटा है, वह शास्त्रीनगर थाने में आता है. आप वहां जाकर शिकायत दर्ज कराएं. बाद में पीड़ित शास्त्रीनगर पहुंचे और वहां आवेदन लिख कर दिया, जिसके बाद उन्हें शाम में बुलाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version