अवैध खनन मामले में दो नाव जब्त, 24 तस्कर हुए गिरफ्तार

बिहटा. बिहटा थाना क्षेत्र के अमनाबाद बालू समेत अन्य बालू घाट पर अवैध खनन की सूचना मिलने बिहटा डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा के नेतृत्व में सोन नदी बालू घाटों पर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 12:42 AM

बिहटा.

बिहटा थाना क्षेत्र के अमनाबाद बालू समेत अन्य बालू घाट पर अवैध खनन की सूचना मिलने बिहटा डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा के नेतृत्व में सोन नदी बालू घाटों पर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. रविवार को बिहटा थाना क्षेत्र के अमनाबाद बालू घाट पर अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी की गयी. इस दौरान पुलिस ने नाव पर अवैध खनन कर बालू लाद रहे 24 कारोबारी समेत दो नाव को जब्त किया है. गिरफ्तार की पहचान मनेर के सुअरमरवा निवासी उपेंद्र यादव, प्रभु राम, मुकेश कुमार, धनंजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार, कौशल कुमार, राजेश्वर कुमार, लगन महतो, जय किशोर राय, मिथलेश कुमार, शुखदेव राय, जितेंद्र कुमार, तपेश्वर राय, बिरजू कुमार, सुनील कुमार, दिलीप राम, टुनटुन कुमार, दीपक कुमार, रोहित कुमार, जय किशोर कुमार, राजेश्वर कुमार, सलीमपुर निवासी जलेश्वर कुमार, मनेर के ग्यासपुर निवासी लगन महतो, धनरूआ के मिश्रीचक निवासी मिथलेश कुमार, मनेर के पतीला निवासी सुखदेव राय आदि के रूप में हुई है. डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि रविवार को सुबह में सूचना मिली की सोन नदी के अमनाबाद के पास बकास्त भूमि से तस्करों द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है. बिहटा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय कई पुलिस टीम के साथ पहुंचे और घेराबंदी शुरू कर दी. काफी देर तक चली खदेड़ा-खदेड़ी और धरपकड़ के बाद बालू लदी लोहे की बड़ी दो नावों को जब्त कर लिया गया. वहीं करीब 24 तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया. वहीं पुलिस को देखते ही अन्य नाव सवार लोग भाग निकले. खनन विभाग की ओर से इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए फाइन वसूली और आगे की कार्रवाई में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version