Loading election data...

Patna : दो भाइयों से सोना व जमीन के नाम पर 3.40 लाख की ठगी

दीघा थाना क्षेत्र के कुर्जी मोड़ निवासी सत्येंद्र नाथ चौधरी और उनके छोटे भाई जितेंद्र नाथ चौधरी से साइबर शातिरों ने 3.40 लाख की ठगी कर ली है. यह ठगी सोना और जमीन के नाम पर की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 1:22 AM

संवाददाता, पटना : दीघा थाना क्षेत्र के कुर्जी मोड़ निवासी सत्येंद्र नाथ चौधरी और उनके छोटे भाई जितेंद्र नाथ चौधरी से साइबर शातिरों ने 3.40 लाख की ठगी कर ली है. शातिर ने सत्येंद्र से दुबई का सोना बेचने के नाम पर 2.10 लाख और जितेंद्र से बिहटा में जमीन खरीदने के नाम पर 1.30 लाख रुपये की ठगी कर ली है. सतेंद्र सोना कारोबारी के यहां ड्राइवर है, जबकि जितेंद्र एलआइसी एजेंट है. दोनों ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सत्येंद्र ने बताया कि एक अंजान नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ने कहा कि आरा के एक सोना दुकानदार से मिला है. दुबई का सोना आया है. वह काफी सस्ता में मिलेगा. लालच में आकर 10 बिस्कुट का ऑर्डर कर दिया. 40 हजार रुपये पेमेंट के लिए स्कैनर भेजा तो दो बार में 40 हजार और 1.70 लाख कटने का मैसेज आया.

कम दाम में जमीन देने का झांसा दे 1.30 लाख की ठगी

वहीं, दूसरे भाई जितेंद्र ने बताया कि एक साइट से पटना में जमीन का रेट लिया था. उसके बाद 25 अप्रैल को फोन आया कि बिहटा सरमेरा रोड पर सोसाइटी की जमीन है. जमीन 7 लाख में मिल जायेगी. आप 1.30 लाख देकर एग्रीमेंट करा लीजिए. इसके बाद 1.30 लाख भेज दिया.

पता अपडेट करने के नाम पर दो लाख ठगे

पार्सल का पता अपडेट करने के नाम पर कंकड़बाग की डॉक्टर्स कॉलोनी की रहने वाली सविता देवी से साइबर शातिरों ने दो लाख रुपये की ठगी कर ली है. मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने ऑनलाइन एक सामान ऑर्डर किया था. डिलिवरी डेट के दो दिन पहले एक अंजान नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले शख्स ने कहा कि आपका ऑर्डर कैंसिल कर दिया गया है. शातिर ने कहा कि ऑर्डर दुबारा मंगवाने के लिए पता कन्फर्म करना होगा. शातिर की बातों में महिला फंस गयी. इसके बाद शातिर ने महिला के मोबाइल पर एक लिंक भेजा और उसपर पता डालकर ओटीपी भरने को कहा. ओटीपी डालते ही महिला के खाते से दो लाख रुपये की निकासी हो गयी. यह जानकारी उन्हें तब हुई, जब वह बैंक गयी. इसके बाद नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी.

गोबर धोने के बहाने पॉकेट काट एक लाख की चोरी

जक्कनपुर थाना क्षेत्र के गया लाइन गुमटी के पास से एक बुजुर्ग का पॉकेट काट एक लाख रुपये की चोरी कर ली है. बुजुर्ग रामइत्तर प्रसाद सिन्हा कुरथौल के रहने वाले हैं और वह गांधी मैदान एसबीआइ से पैसा निकाल घर जाने के लिए गया लाइन गुमटी के पास ऑटो का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान यह घटना हुई. इस संबंध में बुजुर्ग ने जक्कनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार के शातिरों ने बुजुर्ग के कुर्ता पर गोबर लगा दिया. इसके बाद साफ करने में मदद का झांसा देकर उनका पैकेट काट लिया. बुजुर्ग जब घर जाने के लिए ऑटो में बैठे तब उन्हें आभास हुआ कि उनका पैकेट हल्का है. देखा तब पता चला कि पैकेट काट लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version