धनरूआ में संदिग्ध स्थिति में दो भाइयों को लगी गोली
patna news: मसौढ़ी . धनरूआ थाना के सेवदहा बरोहीचक गांव में शुक्रवार की शाम अपने घर के दरवाजे पर बैठे गांव के चंद्रभूषण प्रसाद के 21 वर्षीय पुत्र रविकांत कुमार उर्फ़ सोनू और उसके बड़े भाई 23 वर्षीय रविरंजन कुमार को संदिग्ध अवस्था में गोली लग गयी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये.
मसौढ़ी . धनरूआ थाना के सेवदहा बरोहीचक गांव में शुक्रवार की शाम अपने घर के दरवाजे पर बैठे गांव के चंद्रभूषण प्रसाद के 21 वर्षीय पुत्र रविकांत कुमार उर्फ़ सोनू और उसके बड़े भाई 23 वर्षीय रविरंजन कुमार को संदिग्ध अवस्था में गोली लग गयी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. हालांकि दोनों भाइयों ने पुलिस को बताया है कि शनिवार की शाम वे जब अपने घर के दरवाजे के पास बैठे थे तभी एक बाइक सवार युवक वहां पहुंचा और उसने उन्हें गोली मार दी. गोली रविरंजन कुमार के हाथों से निकलता हुआ रविकांत के गर्दन के पास जा लगी जिससे दोनों लहूलुहान हो गये. बाद में दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है. इधर सूचना पर मसौढ़ी एसडीपीओ -2 कन्हैया सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गये .पुलिस की मानें तो घटनास्थल से उन्हें इसका कोई सुराग हाथ नहीं लगा है, जिससे यह माना जाये कि दोनों भाइयों को किसी ने गोली मारी हो.
दोनों भाइयों को गोली कैसे लगी फ़िलहाल इसका पता नहीं चल सका था. पुलिस मामले की गहनता से पड़ताल कर रही है .किसान से मांगी दो लाख की रंगदारी
मोकामा. मोकामा थाना अंतर्गत कन्हाईपुर में किसान नित्यानंद कुमार से दो लाख की रंगदारी मांगी गयी. मांग पूरी नहीं करने पर टाल में लगी फसल पर दवा छिड़काव करने से रोक दिया.नीतीश यादव पर रंगदारी मांगने का आरोप है. इस मामले में पीड़ित किसान ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
जानकारी के मुताबिक, नित्यानंद अपने भाई के साथ फसल पर दवा छिड़काव करने गया था. इसी बीच नीतीश यादव और पांच-छह अपराधी हथियार लेकर खेत पर आ गये. उन्होंने मजदूरों को दवा छिड़काव करने से रोक दिया. किसान ने इसका विरोध किया तो हथियार सटाकर जान से मारने की धमकी दी. वहीं खेत से किसान को मारपीट कर खदेड़ दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है