कैंपस : जिले प्रत्येक प्रखंड में तैनात होंगे दो-दो बीआरपी, योजनाओं का क्रियान्वयन करेंगे सुनिश्चित

जिले के सरकारी स्कूलों में चलने वाली योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए प्रत्येक प्रखंड में अब दो-दो ब्लॉक रिसोर्स पर्सन (बीआरपी) बहाल किये जायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 7:18 PM

संवाददाता, पटना

जिले के सरकारी स्कूलों में चलने वाली योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए प्रत्येक प्रखंड में अब दो-दो ब्लॉक रिसोर्स पर्सन (बीआरपी) बहाल किये जायेंगे. इससे पहले जिले में कुल 23 बीआरपी कार्यरत थे. फिलहाल 12 नये बीआरपी को जिम्मेदारी दी गयी है. 12 नये बीआरपी को वैसे प्रखंड में भेजा जायेगा, जहां सौ से अधिक स्कूल हैं. कुल 34 बीआरपी जिले के स्कूलों में चलने वाली शैक्षणिक गतिविधि, सिविल वर्क और अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के साथ ही जिला शिक्षा कार्यालय को सटीक रिपोर्ट भेजने में अहम भूमिका निभायेंगे. बीआरपी अपने प्रखंड के सभी स्कूलों के होने वाले की निरीक्षण रिपोर्ट पर भी नजर रखेंगे. अगर किसी स्कूल में कोई कमी या त्रुटि पायी जाती है, तो इसकी जानकारी वे जिला शिक्षा कार्यालय को मुहैया करायेंगे. इसके अलावा निरीक्षण टीम, स्कूल प्रबंधक, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से वीसी और मीटिंग के जरिये योजनाओं का सही समय पर क्रियान्वयन के लिए भी प्रेरित करेंगे.

इन प्रखंडों में नियुक्त होंगे बीआरपी

पटना सदर, धनरूआ, पालीगंज, नौबतपुर, मसौढ़ी, बिहटा, दानापुर, पुनपुन, फुलवारी शरीफ, मनेर, बिक्रम, बख्तियारपुर, फतुहा, मोकामा, पंडारक, बाढ़, दुलहिन बाजार, संपतचक, खुसरूपुर.

B

Next Article

Exit mobile version