Patna : अटल पथ के सर्विस लेन में दो कारें टकरायीं

पाटलिपुत्र थाने के अटल पथ के पूर्वी सर्विस लेन पर इंडस्ट्रियल एरिया के पास बुधवार को तेज रफ्तार दो कार आपस में टकरा गयीं. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक कार का कूलेंट ब्लास्ट कर गया और दोनों एयरबैग खुल गये.

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 1:58 AM

संवाददाता, पटना : पाटलिपुत्र थाने के अटल पथ के पूर्वी सर्विस लेन पर इंडस्ट्रियल एरिया के पास बुधवार को तेज रफ्तार दो कार आपस में टकरा गयीं. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक कार का कूलेंट ब्लास्ट कर गया, जिससे सड़क पर कूलेंट फैल गया और दोनों एयरबैग खुल गये. वहीं, दूसरी कार डिवाइडर की रेलिंग से जाकर सट गयी. इस हादसे में दोनों चालक बाल-बाल बच गये. घटना शाम साढ़े चार बजे उस वक्त हुई, जब स्विफ्ट कार दीघा की ओर जा रही थी, वहीं दूसरी स्विफ्ट डिजायर ओला कार दीघा से राजीवनगर के लिए आ रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दीघा की ओर जा रही स्विफ्ट कार की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि वह रेलिंग से टकराने के बाद घूम गयी और फिर दीघा से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार ओला कार में टक्कर मार दी. टक्कर के बाद ओला कार रेलिंग में जाकर सट गयी. ओला कार चालक कुणाल ने बताया कि चक्का जाम होने के कारण कार मुड़ी नहीं, नहीं तो मौत हो जाती.

स्पीड को लेकर दोनों कार चालक आपस में भिड़े :

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पाटलिपुत्र थाना और ट्रैफिक थाने की पुलिस पहुंच गयी. ट्रैफिक पुलिस ने दोनों कारों को जब्त कर लिया और थाने लेकर चली आयी. वहीं, घटना पर दोनों ड्राइवर एक दूसरे पर तेज गति चलाने का आरोप लगाकर भिड़ गये. मौके पर उपस्थित पुलिस वालों ने समझा-बुझाकर दोनों को शांत करवाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version