बख्तियारपुर में स्नान के दौरान गंगा में डूबने से दो बच्चों की मौत, एक की हालत गंभीर

सालिमपुर थाना क्षेत्र के कस्बा गांव के सामने स्थित गंगाघाट पर स्नान के दौरान डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. वहीं एक अन्य बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2022 9:41 PM

बख्तियारपुर के सालिमपुर थाना क्षेत्र के कस्बा गांव के सामने स्थित गंगाघाट पर स्नान के दौरान डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. वहीं एक अन्य बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना शनिवार सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार कस्बा गांव के चार बच्चे एक साथ घर से खेलने के लिए गंगा घाट की ओर निकले थे और फिर नहाने चले गए .

नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गये बच्चे 

गंगा घाट पहुंचने पर चार में से तीन बच्चे रोहन कुमार, बंटी कुमार व आर्यन कुमार गंगा में स्नान करने लगे. इसी बीच स्नान के दौरान तीनों बच्चे गहरे पानी में चले गये और फिर डूबने लगे. अपने साथियों को डूबते देख चौथा बच्चा जो गंगा के किनारे पर बैठा था, भागते हुए गांव पहुंचा और तीनों के गंगा में डूबने की सूचना गांव वालों को दी.

दो बच्चों की मौत

सूचना प्राप्त होते ही ग्रामीण भारी संख्या में गंगा घाट पर पहुंचे और डूब रहे बच्चों को बचाने के लिए गंगा नदी में कूद पड़े. ग्रामीणों ने शीघ्र ही तीनों बच्चों को ढूंढ़ निकाला, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. नदी से निकालने से पहले ही रोहन कुमार (7वर्ष) पिता राकेश प्रसाद व बंटी कुमार (7वर्ष) पिता बुधु पासवान की मौत हो चुकी थी. वहीं आर्यन कुमार पिता राजेश कुमार के जिंदा बच निकलने की सूचना मिली है.

Also Read: मनेर में लूट व डकैती के मोस्टवांटेड पांच अपराधी गिरफ्तार, पुलिस को आते देख हथियार फेंक एक युवक फरार
तीसरा बच्चा अस्पताल में भर्ती 

आर्यन को अत्यंत गंभीर हालत में एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. जहां उसका उपचार चल रहा है. पुलिस ने दोनों मृत बच्चों के शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ भेज दिया है. रोहन व बंटी के मौत से जहां दोनों के परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं एक साथ दो-दो बच्चे की मौत से पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है.

Next Article

Exit mobile version